फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटAsia Cup 2018 : बांग्लादेश ने रोमांचक​ मुकाबले में अफगानिस्तान को 3 रन से हराया

Asia Cup 2018 : बांग्लादेश ने रोमांचक​ मुकाबले में अफगानिस्तान को 3 रन से हराया

एशिया कप 2018, सुपर-4 के एक बेहद ही रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 3 रन से हरा दिया। अबु धाबी के शेख जाएद स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी...

Mustafizur Rahman.jpg (Photo: AP)
1/ 5Mustafizur Rahman.jpg (Photo: AP)
AFG vs BAN live match
2/ 5AFG vs BAN live match
AFG vs BAN live match
3/ 5AFG vs BAN live match
AFG vs BAN live match
4/ 5AFG vs BAN live match
AFG vs BAN live match
5/ 5AFG vs BAN live match
लाइव हिन्दुस्तान टीम,अबु धाबीMon, 24 Sep 2018 01:34 PM
ऐप पर पढ़ें

एशिया कप 2018, सुपर-4 के एक बेहद ही रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 3 रन से हरा दिया। अबु धाबी के शेख जाएद स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर्स में 7 विकेट पर 249 रन बनाए। इसके जवाब में अफगानिस्तान की टीम 50 ओवर्स में 7 विकेट पर 246 रन ही बना सकी। बांग्लादेश को जीत के लिए आखिरी ओवर में 8 रन की जरूरत थी। लेकिन मुस्तफिजुर रहमान ने आखिरी ओवर में शानदार गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 4 रन दिए और बांग्लादेश को शर्मनाक हार से बचा लिया। अफगानिस्तान के लिए हशमुतुल्लाह शाहिदी ने सर्वाधिक 71 रन की पारी खेली। उनके अलावा मोहम्मद शहजाद ने 53, असगर अफगान ने 39, मोहम्मद नबी ने 38 और समीउल्लाह शेनवारी ने नाबाद 23 रन की पारी खेली। 

मुस्तफिजुर रहमान ने अफगानिस्तान से छीनी जीत
लेकिन आखिरी ओवर में मुस्तफिजुर रहमान की शानदार गेंदबाजी ने अफगानिस्तान को जीत से वंचित कर दिया। इससे पहले, बांग्लादेश की आधी टीम 87 रन के योग पर पवेलियन लौट गयी थी। लेकिन महमुदुल्लाह और इमरुल काएस ने बांग्लादेश की पारी को बखूबी संवारा और छठे विकेट के लिए 128 रन की साझेदारी कर अपनी टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। महुदुल्लाह ने 81 गेंदों में 3 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 74 और इमरुल काएस ने 86 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 72 रन की पारी खेली। इन दोनों के अलावा सलामी बल्लेबाज लिट्टन दास ने 41 और मुशफिकर रहीम ने 33 रन का योगदान दिया। अफगानिस्तान की ओर से आफताब आलम ने 54 रन देकर तीन और मुजीब उर्र रहमान ने 35 रन देकर एक विकेट चटकाया।

Asia Cup 2018: पाकिस्तान को 9 विकेट से रौंद कर भारत फाइनल में पहुंचा

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें