फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News क्रिकेटसचिन तेंदुलकर-विराट कोहली से लेकर हरभजन सिंह तक, रोजर फेडरर के संन्यास पर क्रिकेट दिग्गजों का आया रिएक्शन

सचिन तेंदुलकर-विराट कोहली से लेकर हरभजन सिंह तक, रोजर फेडरर के संन्यास पर क्रिकेट दिग्गजों का आया रिएक्शन

फेडरर ने 2003 में 22 साल की उम्र में विंबलडन के रूप में अपना पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीता था, जबकि आखिरी बार उन्होंने 2021 फ्रेंच ओपन में हिस्सा लिया था, जहां वह तीसरे राउंड की जीत के बाद रिटायर हो गए

सचिन तेंदुलकर-विराट कोहली से लेकर हरभजन सिंह तक, रोजर फेडरर के संन्यास पर क्रिकेट दिग्गजों का आया रिएक्शन
Himanshu Singhलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीThu, 15 Sep 2022 10:30 PM
ऐप पर पढ़ें

स्विस टेनिस के दिग्गज रोजर फेडरर ने गुरुवार को प्रतिस्पर्धी टेनिस से संन्यास की घोषणा करते हुए कहा कि सितंबर में होने वाला आगामी लेवर कप एक खिलाड़ी के रूप में उनका आखिरी कार्यक्रम होगा। फेडरर ने एक लेटर के माध्यम से अपने संन्यास की घोषणा करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया। अपने समय के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे रोजर के खेल को अलविदा कहने से टेनिस में एक युग का समापन हो जाएगा। फेडरर के संन्यास पर भारतीय क्रिकेटर्स ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। 

फेडरर ने गुरुवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए कहा, '' आप में से बहुत से लोग जानते हैं कि पिछले तीन वर्षों में मैंने  चोट और सर्जरी के रूप में कई चुनौतियों का सामना किया है। मैंने पूर्ण रूप से खेल में लौटने के लिए कड़ी मेहनत की है।  मैं हालांकि अपने शरीर की क्षमता और सीमा को भी जानता हूं। इसका स्पष्ट संदेश मुझे हाल ही में मिला।''

फेडरर ने 41 साल की उम्र में टेनिस को अलविदा कहने का फैसला किया। 20 ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुके फेडरर जुलाई 2021 में विम्बलडन में खेलने के बाद कोर्ट पर नहीं उतरे हैं। इसके बाद उनके घुटने की कई सर्जरी हुई, इसे देखते हुए यह खबर हैरान करने वाली नहीं है। फेडरर इस  साल जुलाई में आल इंग्लैंड क्लब में सेंटर कोर्ट के 100 साल पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए थे और तब उन्होंने कहा था कि उन्हें एक और बार वहां खेलने की उम्मीद है।  उन्होंने यह भी कहा था कि वह अक्टूबर में स्विस इंडोर में टूर्नामेंट में खेलेंगे। फेडरर ने ट्विटर पर पोस्ट किया कि अगले हफ्ते लंदन में लीवर कप उनका अंतिम पेशेवर टूर्नामेंट होगा। यह एक टीम स्पर्धा है जिसे उनकी प्रबंधन कंपनी आयोजित करती है।

दिग्गज रोजर फेडरर के करियर से जुड़ी दिलचस्प बातें, 2018 में 20 ग्रैंडस्लैम जीतने वाले बने थे पहले पुरुष खिलाड़ी

सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट करके लिखा, ''शानदार करियर रोजर फेडरर। हमें आपके टेनिस के ब्रांड से प्यार हो गया। धीरे-धीरे आपके टेनिस की आदत हो गई। और आदतें कभी खत्म नहीं होती, वो हमारा हिस्सा बन जाती हैं। सभी अद्भुत यादों के लिए धन्यवाद। सचिन तेंदुलकर अपने क्रिकेट करियर के दौरान और बाद में भी रोजर के गेम के फैन रहे हैं और वो रोजर फेडरर से भी मिल चुके हैं। 

हरभजन सिंह ने ट्वीट करके लिखा, ''बधाई हो रोजर फेडरर। एक सफल करियर के लिए। आपको टेनिस के खेल में सर्वकालिक महान के रूप में याद किया जाएगा। एक संपूर्ण सज्जन और एक अविश्वसनीय खिलाड़ी, आपने हमें खुशी के कई क्षण दिए हैं। लेवर कप के लिए शुभकामनाएं।'

विराट कोहली ने अपने कमेंट लिखा, ''ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम। किंग रोजर

फेडरर का अंतिम मैच सात जुलाई 2021 में था, जब वह सेंटर कोर्ट पर विम्बलडन क्वार्टरफाइनल में हुबर्ट हुर्काज से हार गये थे। इसके तुरंत बाद फेडरर के दाहिने घुटने की सर्जरी हुई जो डेढ़ साल में उनके घुटने का तीसरा ऑपरेशन था। फेडरर की पत्नी मिर्का भी टेनिस खिलाड़ी रही है। दोनों पहली बार ओलंपिक में थे। इनके दो जुड़वां (चार) बच्चे है। दुनिया के महानतम खिलाड़ियों में से एक फेडरर ने टूर स्तर के 103 खिताब जीते है। एकल मैचों में 1,251 जीत के साथ वह 1968 में शुरू हुए ओपन युग में जिमी कॉनर्स के बाद दूसरे स्थान पर हैं। फेडरर ने 2003 में विम्बलडन के तौर पर जब अपना पहला ग्रैंड स्लैम जीता था तब पुरुषों में सबसे ज्यादा एकल ग्रैंड स्लैम का रिकॉर्ड पीट सैम्प्रास का था। उन्होंने 14 ऐसे खिताब जीते। फेडरर के रिकॉर्ड की लंबी फेहरिस्त में सबसे अधिक उम्र में एटीपी रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचना शामिल है। उन्होंने 2018 में 36 साल की उम्र में पहले स्थान पर वापसी की थी।