फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटWTC के दूसरे संस्करण की बेस्ट प्लेइंग XI में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इन 3 भारतीयों को दी जगह

WTC के दूसरे संस्करण की बेस्ट प्लेइंग XI में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इन 3 भारतीयों को दी जगह

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे संस्करण की बेस्ट प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया। इस टीम में उन्होंने ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा और आर अश्विन के रूप में तीन भारतीय चुने हैं।

WTC के दूसरे संस्करण की बेस्ट प्लेइंग XI में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इन 3 भारतीयों को दी जगह
Lokesh Kheraलाइव हिंदुस्तान टीम,नई दिल्लीSun, 04 Jun 2023 11:31 AM
ऐप पर पढ़ें

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून को होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के खिताबी मुकाबले से पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को डब्ल्यूटीसी के दूसरे संस्करण की बेस्ट प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया। इस टीम में उन्होंने ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा और आर अश्विन के रूप में तीन भारतीय चुने हैं। भारत के अलावा इस टीम में तीन ऑस्ट्रेलिया, 2 इंग्लैंड के तो 1-1 खिलाड़ी पाकिस्तान, श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के हैं। सीए ने इस टीम का कप्तान पैट कमिंस को बनाया है। बता दें, कमिंस की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया ने इस बार डब्ल्यूटीसी की प्वाइंट्स टेबल के शीर्ष पर रहते हुए फाइनल में प्रवेश किया था।

आकाश चोपड़ा का दावा- साढ़े 18 करोड़ रुपये में खरीदे खिलाड़ी को रिलीज कर सकती है पंजाब किंग्स

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस टीम के सलामी बल्लेबाज के रूप में उस्मान ख्वाजा और करुणारत्ने को चुना है। दोनों ही ओपनिंग बैटर्स ने इस सीजन 1000 से अधिक रन बनाए हैं। ख्वाजा के बल्ले से 69.91 की औसत से 1,608 तो करुणारत्ने के बल्ले से 47.90 की एवरेज के साथ 1,054 रन निकले। ऊपर क्रम में इसके अलावा नंबर तीन पर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को जगह मिली है जिनके बल्ले से 61.08 की बेहतरीन औसत के साथ 1,527 रन निकले। डब्ल्यूटीसी के इस संस्करण में बाबर ने कुल 4 शतक ठोके।

इस टीम के मिडिल ऑर्डर में दूसरे संस्करण में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले जो रूट, ट्रेविस हेड, रविंद्र जडेजा और ऋषभ पंत को जगह मिली है। रूट जहां 1915 रनों के साथ इस सीजन टॉप स्कोरर रहे, वहीं ट्रेविस हेड ने 50 से अधिक की औसत के साथ 1208 रन ठोके।

गांगुली-द्रविड़ नहीं! ये पाकिस्तानी है एशिया का सबसे बड़ा मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज; सहवाग ने बताया नाम

ऋषभ पंत का बल्ला भी इस बार खूब गरजा और वह 868 रनों के साथ भारत के तीसरे टॉप स्कोरर रहे। पंत का इस साल की शुरुआत में एक्सीडेंट हो गया था जिस वजह से क्रिकेट से दूर चल रहे हैं। अगर वह दुर्घटना नहीं हुई होती तो उनके रन भी 1000 के पार होते। इस टीम में रविंद्र जडेजा को बतौर ऑलराउंडर चुना गया है। बल्ले से 673 रन बनाने के साथ उन्होंने 43 विकेट चटकाए। 

पूर्व विकेटकीपर ने खत्म की ईशान किशन vs केएस भरत डिबेट, बताया किसे मिलना चाहिए मौका

वहीं बात गेंदबाजों की करें तो जेम्स एंडरसन (58) के साथ इस टीम में पैट कमिंस (53) और कगिसो रबाडा (67) तेज गेंदबाजी का आक्रमण संभालेंगे, वहीं अश्विन (61) जडेजा के स्पिन जोड़दार होंगे। हैरानी की बात यह है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम में इस सीजन में सबसे ज्यादा 83 विकेट चटकाने वाले नाथन लायन को जगह नहीं दी है।

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें