कोविड-19 का असर: काउंटी क्लब यॉर्कशर के कर्मचारियों के वेतन में 20% की कटौती
इंग्लिश काउंटी क्रिकेट टीम यॉर्कशर ने शुक्रवार को कहा कि उसके कर्मचारियों ने कोविड-19 महामारी के चलते अपने वेतन में 20 प्रतिशत की कटौती कराने पर सहमति दे दी है। क्लब ने अपने बयान में कहा कि यह कटौती...

इंग्लिश काउंटी क्रिकेट टीम यॉर्कशर ने शुक्रवार को कहा कि उसके कर्मचारियों ने कोविड-19 महामारी के चलते अपने वेतन में 20 प्रतिशत की कटौती कराने पर सहमति दे दी है। क्लब ने अपने बयान में कहा कि यह कटौती एक जून से लागू होगी। उसने कहा कि यह यॉर्कशर क्रिकेट बोर्ड, यॉर्कशर क्रिकेट फाउंडेशन, प्रो कोच और क्लब के सभी खिलाड़ियों और स्टाफ को प्रभावित करेगी जिसमें सीनियर कर्मचारियों की कटौती का प्रतिशत ज्यादा होगा।
यॉर्कशर के मुख्य कार्यकारी मार्क आर्थर ने कहा कि हम ऐसे फैसलों को हल्के में नहीं लेते लेकिन अब कड़े फैसले लेने का समय है। स्टाफ और खिलाड़ियों से इस हफ्ते के शुरू में बात की गई और उनकी प्रतिक्रिया काफी अच्छी रही। कोविड-19 महामारी के कारण इंग्लैंड में सभी तरह की क्रिकेट गतिविधियां एक जुलाई तक के लिए स्थगित हैं।
सिर्फ इंग्लैंड में ही नहीं बल्कि एक-दो जगह छोड़कर लगभग पूरी दुनिया में खेल गतिविधियों पर विराम लगा हुआ है। कोरोना वायरस की वजह से रद्द या स्थगित हुए सबसे बड़े आयोजन की बात करें तो इसमें टोक्यो ओलंपिक गेम्स एनबीए और इंडियर प्रीमियर लीग शामिल हैं। जहां ओलंपिक को अगले साथ तक के लिए स्थगित किया गया है वहीं आईपीएल को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है।