फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटCovid-19 Pandemic: केकेआर ने शेयर किया को-ओनर शाहरुख खान का संदेश, दिल जीत लेंगी उनकी बातें

Covid-19 Pandemic: केकेआर ने शेयर किया को-ओनर शाहरुख खान का संदेश, दिल जीत लेंगी उनकी बातें

कोविड-19 महामारी (कोरोना वायरस संक्रमण) के खिलाफ इस समय पूरी दुनिया जंग लड़ रही है। भारत में भी कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इस बीच इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी टीम...

Covid-19 Pandemic: केकेआर ने शेयर किया को-ओनर शाहरुख खान का संदेश, दिल जीत लेंगी उनकी बातें
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीSun, 05 Apr 2020 08:10 PM
ऐप पर पढ़ें

कोविड-19 महामारी (कोरोना वायरस संक्रमण) के खिलाफ इस समय पूरी दुनिया जंग लड़ रही है। भारत में भी कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इस बीच इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के को-ओनर और बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने फैन्स को एक खास संदेश दिया है। केकेआर ने शाहरुख खान के इस संदेश को सोशल मीडिया के जरिए शेयर किया है। शाहरुख ने लोगों से इस मुश्किल समय में मिलकर लड़ने की गुजारिश की है।

IPL को लेकर पीटरसन का साथ नहीं देने पर सालों बाद छलका स्ट्रॉस का दर्द

शाहरुख ने इस मेसेज में लिखा, 'आज हम ऐसे मुश्किल समय का सामना कर रहे हैं, जिसमें मानवता की उदारता ही एक सच्ची प्रतिक्रिया हो सकती है। यह हम सभी के लिए एक-दूसरे के साथ आने का वक्त है, ताकि हम आने वाले दिनों का सामना करने के लिए एक-दूसरे को अधिक मजबूत, बहादुर और दयालु बना सकें। यह मुश्किल समय आसानी से बीतने वाला नहीं है, इसे संभलने में वक्त लगेगा, जिससे हम सभी को गुजरना है। साथ ही, इस स्थिति में हमें यह समझने को मिलेगा कि खुद की मदद करने में और एक-दूसरे की मदद करने के बीच कुछ अंतर नहीं होता है। यह महामारी के प्रसार में इससे अधिक साफ बात कुछ भी नहीं हो सकती है कि हम बिना किसी भेद के एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं।'

धोनी को गाली देने वाले वायरल वीडियो पर जानिए क्या बोले आशीष नेहरा

इस बयान में आगे लिखा गया, 'इसलिए हम सभी अपनी-अपनी क्षमता के अनुसार छोटे-छोटे तरीकों से एक-दूसरे की मदद कर सकते हैं। हमें उन लोगों के प्रति करुणा दिखानी चाहिए जो मुसीबतों और पेरशानियों का सामना कर रहे हैं और यही चीज हमें इस महामारी और इसके आर्थिक परिणाम में एक पीढ़ी और एक राष्ट्र के रूप में परिभाषित करेगी। हम जिस संकट से गुजर रहे हैं, वो हमारे लिए डरावना और अनजान है। हमारे सामने आने वाली नई चुनौतियों को पार करने का सफर कठिन होगा।'

इसमें आगे लिखा गया, 'ऐसा समय भी आएगा जब सबसे अच्छी सोच का परिणाम गलत होगा, और ऐसा वक्त भी आएगा जब हम अनजाने में महत्वपूर्ण समाधान पर पहुंच जाएंगे। मुश्किल की इस घड़ी में, हम सभी साहस के साथ हर चुनौती का सामना करने की पूरी कोशिश कर सकते हैं। एक राष्ट्र के रूप में और देशवासी होने के नाते, यह हमारा कर्तव्य है कि हम अपना सब कुछ समर्पित कर दें। मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करूंगा और मुझे पता है कि आप में से हर व्यक्ति भी ऐसा ही करेगा। सिर्फ एकजुटता के साथ ही हम इन कठिन और अकल्पनीय दिनों से लड़ने में सक्षम होंगे। हमें मिलकर इसका सामना करना होगा।'

इसका बयान का अंत करते हुए लिखा गया है, 'रात के बाद दिन की सहर आएगी, दिन नहीं बदलेगा, तारीख बदल जाएगी। और कृपा करके कुछ दिनों के लिए एक दूसरे से शारीरिक तौर से थोड़ा दूर... और दूर...... और दूर.......... और दूर'

शाहरुख खान कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ जंग में पहले ही मदद का ऐलान कर चुके हैं। भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 3500 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 75 से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। दुनियाभर में 10 लाख से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 64000 से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें