चहल-राहुल भी हुए कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में शामिल, ऐसे कर रहे मदद
चीन के वुहान से आई वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में कोहराम मचा रखा है। विश्व के अधिकांश (अब तक 185) देशों में फैल चुके कोरोना वायरस (कोविड 19) का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा...

चीन के वुहान से आई वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में कोहराम मचा रखा है। विश्व के अधिकांश (अब तक 185) देशों में फैल चुके कोरोना वायरस (कोविड 19) का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है और इस खतरनाक वायरस से दुनिया भर में अब तक 41355 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि करीब 838445 लोग इससे संक्रमित हैं। ऐसे में हर कोई अपनी तरफ से इस लड़ाई में मदद कर रहा है। कोरोना के खिलाफ जंग में भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल और युजवेंद्र चहल ने भी अपना योगदान दिया है।
सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सुरेश रैना, सौरव गांगुली जैसे कई क्रिकेटरों के योगदान के बाद केएल राहुल और युजवेंद्र चहल भी अपनी तरफ से इस लड़ाई में योगदान दे रहे हैं। राहुल और चहल ने फीड माई बेंगलोर नाम की संस्था के साथ हाथ मिलाया है और मदद कर रहे हैं।
Covid-19:जोस बटलर अपनी वर्ल्ड कप फाइनल की जर्सी कर रहे नीलाम, वजह जानकर करेंगे सैल्यूट- VIDEO
यह संस्था गरीबों और जरूरतमंदों को खाना खिलाने का काम कर रही है। इस संस्था ने एक ट्वीट कर लोकेश राहुल और युजवेंद्र चहल का धन्यवाद कहा है। इनका मिशन लाखों लोगों का पेट भरना है, जो कोरोना वायरस की वजह से भुखमरी की कगार पर आ गए हैं।
— Yuzvendra Chahal (@yuzi_chahal) March 31, 2020
बता दें कि कोरोना वायरस के कहर के बीच देश में संक्रमित मरीजों की संख्या 1400 पार कर गई है। महाराष्ट्र में बुधवार सुबह 18 और पॉजिटिव मामले सामने आए। इस तरह राज्य में अब तक 320 पॉजिटिव केस मिल चुके हैं।
कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में सैम बिलिंग्स ने मुंडवाया सिर, फैन्स से की खास अपील- VIDEO
इससे पहले बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 146 नए मामलों के सामने आने के बाद इनकी संख्या बढ़कर मंगलवार को 1,397 हो गई थी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश भर में महामारी से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 35 हो गया है।
