फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटपूर्व कीवी क्रिकेटर की तीन फ्लाइट रद्द, सता रहा है पत्नी की जान का डर

पूर्व कीवी क्रिकेटर की तीन फ्लाइट रद्द, सता रहा है पत्नी की जान का डर

न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज इयान ओब्रायन इन दिनों यूके जाने की कोशिश में जुटे हुए हैं। कोरोनावायरस संक्रमण से दुनिया के ज्यादातर देश जूझ रहे हैं और यूके पर भी इसका बुरा प्रभाव पड़ा है। इयान...

पूर्व कीवी क्रिकेटर की तीन फ्लाइट रद्द, सता रहा है पत्नी की जान का डर
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीTue, 24 Mar 2020 05:03 PM
ऐप पर पढ़ें

न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज इयान ओब्रायन इन दिनों यूके जाने की कोशिश में जुटे हुए हैं। कोरोनावायरस संक्रमण से दुनिया के ज्यादातर देश जूझ रहे हैं और यूके पर भी इसका बुरा प्रभाव पड़ा है। इयान ओब्रायन को अपनी पत्नी की चिंता सता रही है, जो फेंफड़े की बीमारी से जूझ रही हैं। ओब्रायन की पत्नी और दो बच्चे यूके में ही हैं और उनकी पत्नी पर कोरोनावायरस संक्रमण का ज्यादा बुरा असर पड़ सकता है। ओब्रायन की तीन फ्लाइट रद्द हो चुकी हैं, ऐसे में वो अपनी पत्नी के स्वास्थ को लेकर काफी चिंतित हैं। 

यूके में कोरोनावायरस संक्रमण का बुरा असर देखने को मिला है। वेलिंगटन के 43 वर्षीय ओब्रायन यूके में अपनी पत्नी रोजी और दो बच्चों एलेथिया और जैन के साथ रहते हैं। वो न्यूजीलैंड में अपनी मेंटल हेल्थ के सिलसिले में आए हुए थे। उन्होंने कहा, 'मेरे लिए सबसे बड़ी चिंता मेरी पत्नी हैं, उनको फेफड़े की बीमारी है अगर उन्हें यह इनफेक्शन होता है, तो यह उनकी जान भी ले सकता है।'

हार्दिक पांड्या या बेन स्टोक्स, जानें कौन है ब्रैड हॉग का फेवरेट ऑलराउंडर

ओब्रायन ने न्यूजीलैंड के लिए 22 टेस्ट मैच, 10 वनडे इंटरनेशनल मैच और चार टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, उन्होंने 2005 से 2009 के बीच न्यूजीलैंड के लिए ये मैच खेले हैं। उन्होंने आगे कहा, 'यह वायरस मेरी पत्नी की जान ले सकता है। अभी उसके साथ दो बच्चे भी हैं मैं वहां पहुंच कर उसके ऊपर से थोड़ा स्ट्रेस कम करना चाहता हूं। अभी मुझे ऐसा लग रहा है कि मैं उसका स्ट्रेस बढ़ा रहा हूं।'

बीसीसीआई और आईपीएल फ्रेंचाइजियों के बीच कॉन्फ्रेंस कॉल स्थगित

कोरोनावायरस संक्रमण से दुनिया भर में 16000 से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। दुनिया के ज्यादातर देश लॉकडाउन हैं और तमाम बॉर्डर भी सील कर दिए गए हैं। इस बीच तमाम इंटरनेशनल फ्लाइट्स भी रद्द हो रही हैं। मंगलवार को उनकी वेलिंगटन से यूके की फ्लाइट एक बार फिर रद्द हो गई। कोरोनावायरस संक्रमण के चलते दुनियाभर के तमाम स्पोर्ट्स इवेंट्स भी स्थगित किए जा चुके हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें