फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटकोविड-19: भारतीय क्रिकेटर शाहबाज नदीम ने उठाई 350 परिवारों की जिम्मेदारी

कोविड-19: भारतीय क्रिकेटर शाहबाज नदीम ने उठाई 350 परिवारों की जिम्मेदारी

अपने 16 साल के करियर में अब शाहदाब नदीम घरेलू क्रिकेट में झारखंड के गेंदबाजी आक्रमण की जिम्मेदारी उठाते रहते हैं, लेकिन अब कोरोना वायरस संकट में जब देश को जरूरत है तो वह यहां भी पीछे नहीं हट रहे हैं।...

कोविड-19: भारतीय क्रिकेटर शाहबाज नदीम ने उठाई 350 परिवारों की जिम्मेदारी
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीFri, 03 Apr 2020 01:52 PM
ऐप पर पढ़ें

अपने 16 साल के करियर में अब शाहदाब नदीम घरेलू क्रिकेट में झारखंड के गेंदबाजी आक्रमण की जिम्मेदारी उठाते रहते हैं, लेकिन अब कोरोना वायरस संकट में जब देश को जरूरत है तो वह यहां भी पीछे नहीं हट रहे हैं। कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए पूरे देश में 21 दिन का लॉकडाउन है। ऐसे में दिहाड़ी मजदूरों और जरूरतमंद लोगों को खाने-पीने की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में इस भारतीय क्रिकेटर ने 350 परिवारों की जिम्मेदारी ली है।

शाहबाद नदीम इस वक्त धनबाद, झरिया में अपने घर में हैं। इस दौरान बाएं हाथ के स्पिनर जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं। उन्होंने अपने क्षेत्र के 350 परिवारों की देखभाल की जिम्मेदारी उठाई है। शाहबाज नदीम ने टाइम्स ऑफ इंडिया के हवाले से कहा, ''अब तक हम 150 परिवारों सामग्री का वितरण कर चुके हैं। अभी 200 लोगों को और सामग्री वितरित की जानी है।''

रवि शास्त्री ने 2011 WC पर पर ट्वीट करते हुए विराट-सचिन को किया टैग, युवराज सिंह ने कर दिया ट्रोल

नदीम ने कहा कि वह इस खाने की सामग्री में चावल, दालें, सब्जी और चीनी जैसी महत्वपूर्ण चीजों को शामिल कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ''मैं सीधा मदद करने में विश्वास करता हैं। इसलिए हम लोग सुबह से ही राहत सामग्री के पैकेट तैयार करने लगते हैं, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों की मदद कर पाएं।''
 
30 वर्षीय शाहबाज नदीम ने पिछले साल दक्षिण अफ्रीका की टीम के खिलाफ टेस्ट में डेब्यू किया था। यह मैच झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन इंटरनेशल क्रिकेट स्टेडियम, रांची में खेला गया था।

विराट-केविन की चैट पर बोले ऋषभ पंत, मेरा नाम ले लो सर, फिर युजवेंद्र चहल ने दिया जवाब

आईपीएल 2020 के सवाल पर नदीम ने कहा, ''इस वक्त प्राथमिकता सभी की सुरक्षा और स्वास्थ्य है। आज या कल आईपीएल वापस आ जाएगा, लेकिन अभी इंसानी जिंदगियां दांव पर लगी हुई हैं। किसी भी खिलाड़ी के लिए मैदान पहला प्यार होता है, लेकिन इस वक्त इस सिचुएशन को स्वीकार करने के अलावा कोई और रास्ता नहीं है।''

नदीम ने बताया कि वह घर में ही वर्कआउट कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ''जिम सेशन मेरी मदद कर रहे हैं। जब भी सीजन शुरू होगा चाहे वह आईपीएल और या कोई और गेम मैं मैदान के लिए तेयार हूं।''

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें