फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटPCB ने कहा, रमजान के महीने में क्रिकेट के लिए NOC जारी नहीं किया जाएगा

PCB ने कहा, रमजान के महीने में क्रिकेट के लिए NOC जारी नहीं किया जाएगा

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने शनिवार को कहा कि कोरोना वायरस को रोकने के लिए रमजान के महीने में वह किसी भी तरह के क्रिकेट के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) जारी नहीं करेगा।  पीसीबी ने...

PCB ने कहा, रमजान के महीने में क्रिकेट के लिए NOC जारी नहीं किया जाएगा
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीSat, 04 Apr 2020 10:53 PM
ऐप पर पढ़ें

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने शनिवार को कहा कि कोरोना वायरस को रोकने के लिए रमजान के महीने में वह किसी भी तरह के क्रिकेट के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) जारी नहीं करेगा। 

पीसीबी ने एक बयान में कहा कि कुछ आयोजनकर्ताओं ने हमसे संपर्क किया है, जोकि रमजान में क्रिकेट के लिए पीसीबी की एनओसी नीति पर हमसे स्पष्टीकरण मांग रहे हैं। इस समय यह उचित है कि हम अपनी उस नीति का पालन करें जिसमें कहा गया है कि स्थिति सामान्य होने तक क्रिकेट निलंबित रहेगा। ऐसे में पीसीबी रमजान में क्रिकेट के लिए कोई एनओसी जारी नहीं करेगा। 

बोर्ड ने कहा कि इस समय पूरी दुनिया में स्थिति काफी भयानक हुई पड़ी है और सभी आर्थिक तथा खेल गतिविधियां रुकी हुई हैं और सभी का ध्यान केवल स्वास्थ्य पर है। पीसीबी अपने सभी आयोजनकर्ताओं से अपील करता है कि वे नियमों का पालन करें सामाजिक दूरी बनाएं रखे।

धोनी की मेकअप आर्टिस्ट ने जीवा का वीडियो शेयर कर कहा, जल्द ही मेरी जॉब चली जाएगी 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें