फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटकोविड-19 मामले पर बोले केन रिचर्डसन, मुझे लगा यह मजाक है

कोविड-19 मामले पर बोले केन रिचर्डसन, मुझे लगा यह मजाक है

कोविड-19 के संभावना के कारण कुछ समय के लिए अलग रहे ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन ने कहा कि एकबारगी उन्हें लगा कि उनके साथ मजाक किया जा रहा है। ऐसा न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान...

कोविड-19 मामले पर बोले केन रिचर्डसन, मुझे लगा यह मजाक है
एजेंसी,मेलबर्नTue, 17 Mar 2020 05:33 PM
ऐप पर पढ़ें

कोविड-19 के संभावना के कारण कुछ समय के लिए अलग रहे ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन ने कहा कि एकबारगी उन्हें लगा कि उनके साथ मजाक किया जा रहा है। ऐसा न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान हुआ। परीक्षण से हालांकि पता चला कि रिचर्डसन कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं हैं। वह टीम से नहीं जुड़ पाए क्योंकि कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए यह सीरीज बीच में ही रद्द कर दी गई। 

इस 29 वर्षीय गेंदबाज क्रिकेट.काम.एयू से कहा, ''मैं इसलिए जोखिम में था, क्योंकि पिछले सप्ताह के दौरान मैंने विदेश दौरा किया था और मुझे चार में से एक लक्षण पाया गया था। यही वजह थी कि मेरा परीक्षण किया गया।''

आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट कैंसल करने के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया डाल सकता है अपने क्रिकेटरों पर दबाव

उन्होंने कहा, ''एक समय मुझे लगा कि मेरे साथ मजाक किया जा रहा है, लेकिन तब चिकित्सकों ने समझाया कि ऐसा नहीं है। रिचर्डसन ने कहा, ''मुझे उम्मीद थी कि मेरा परीक्षण पाजीटिव नहीं आएगा और ईश्वर की कृपा से ऐसा ही हुआ। मैं अच्छा था और मैं बाहर जाकर फिर से ताजा हवा ले सकता था।''

बता दें कि भारत सहित दुनियाभर में फैले कोरोनावायरस महामारी के चलते 29 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल के 13वें सीजन को 15 अप्रैल तक के लिए टाल दिया गया है। आस्ट्रेलिया के 17 खिलाड़ियों को इस लीग में खेलना है। 

रमीज रजा ने बताया- एलेक्स हेल्स में थे कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षण, इस वजह से ही पाकिस्तान सुपर लीग को करना पड़ा स्थगित

रिचर्डसन ने क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से कहा, “हम केवल आदेश का इंतजार कर रहे हैं। इसे लेकर बहुत सारे विकल्प है। क्या यह रद्द होने जा रहा है और क्या इसमें एक या एक सप्ताह में कुछ बदलाव हो सकता है। इसलिए हम सब फोन के इंतजार में रहेंगे और 15 अप्रैल तक का इंतजार करेंगे।”

उन्होंने कहा, “अब से लेकर आईपीएल के अंत तक हममे से बहुत अलग होने वाले है। इसलिए अब हम घर में बैठेंगे क्योंकि हमें पता नहीं है कि अब अगला क्रिकेट मैच कब होगा।”

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें