फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटलॉकडाउन में 'क्वॉरन ट्रेनिंग' कर रहे हार्दिक पांड्या, बोले- फिटनेस नहीं भूलना- VIDEO

लॉकडाउन में 'क्वॉरन ट्रेनिंग' कर रहे हार्दिक पांड्या, बोले- फिटनेस नहीं भूलना- VIDEO

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को मानो थाम सा दिया है। कोरोना वायरस को फैलने रोकने के लिए यह बेहद जरूरी है कि लॉकडाउन का गंभीरता के साथ पालन किया जाए। इस घातक महामारी की...

लॉकडाउन में 'क्वॉरन ट्रेनिंग' कर रहे हार्दिक पांड्या, बोले- फिटनेस नहीं भूलना- VIDEO
Mridulaलाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीWed, 01 Apr 2020 12:51 PM
ऐप पर पढ़ें

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को मानो थाम सा दिया है। कोरोना वायरस को फैलने रोकने के लिए यह बेहद जरूरी है कि लॉकडाउन का गंभीरता के साथ पालन किया जाए। इस घातक महामारी की वजह से क्रिकेट और अन्य खेलों से जुड़ी सभी गतिविधियों पर ब्रेक लग गया है। क्रिकेटर्स और दूसरे खिलाड़ी सभी घर में बैठे हुए हैं, लेकिन बावजूद इसके खिलाड़ी अपनी फिटनेस के साथ कोई समझौता नहीं कर रहे हैं। घर में रहकर एक्सरसाइज और दूसरी शारीरिक गतिविधियों के जरिये क्रिकेटर्स खुद को फिट रखने की कोशिश में जुटे हैं। ऐसे में हार्दिक पांड्या ने वर्कआउट करते हुए अपना एक वीडियो शेयर किया है। 

इस वीडियो में हार्दिक पांड्या जमकर पसीना बहा रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए पांड्या ने कैप्शन दिया है-  'क्वॉरन ट्रेनिंग'.... अपनी पर्सनल फिटनेस को क्वॉरन्टाइन में मत भूल जाइएगा। फिट रहिए, स्वस्थ रहिए।

PSL में फेल हुए अहमद शहजाद, केविन पीटरसन ने लाइव चैट में किया जमकर ट्रोल, बोले- नंबर 13 पर बैटिंग करो

इस वीडियो में आप हार्दिक पांड्या को जिम में वर्कआउट करते हुए देख सकते हैं। साथ ही टीम इंडिया के स्ट्रैंग्थ एंड कंडीशनिंग कोच निक वेब ने फिजियो नितिन पटेल के साथ मिलकर भारतीय टीम के खिलाड़ियों के लिए इंडोर वर्कआउट प्लान तैयार किया है, जिससे सभी खिलाड़ी फिट रहें।

बता दें कि कोरोना वायरस के कहर के बीच देश में संक्रमित मरीजों की संख्या 1400 पार कर गई है। महाराष्ट्र में बुधवार सुबह 18 और पॉजिटिव मामले सामने आए। इस तरह राज्य में अब तक 320 पॉजिटिव केस मिल चुके हैं। इससे पहले बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 146 नए मामलों के सामने आने के बाद इनकी संख्या बढ़कर मंगलवार को 1,397 हो गई थी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश भर में महामारी से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 35 हो गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें