Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Coronavirus 9 pm 9 min former indian cricket mohammed kaif salutes all the warrior fighting covid 19 says we are in your debt watch video

मोहम्मद कैफ ने जलाई मोमबत्ती, कोरोना के खिलाफ लड़ रहे योद्धाओं को किया सैल्यूट-VIDEO

पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने रविवार (5 अप्रैल) को मोमबत्ती जलाई और साथ ही कोरोना वायरस के खिलाफ फ्रंट लाइन में लड़ रहे योद्धाओं को सलाम किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से अपील की थी...

मोहम्मद कैफ ने जलाई मोमबत्ती, कोरोना के खिलाफ लड़ रहे योद्धाओं को किया सैल्यूट-VIDEO
Mridula Bhardwaj लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 6 April 2020 02:24 AM
हमें फॉलो करें

पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने रविवार (5 अप्रैल) को मोमबत्ती जलाई और साथ ही कोरोना वायरस के खिलाफ फ्रंट लाइन में लड़ रहे योद्धाओं को सलाम किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से अपील की थी कि कोरोना वायरस के खिलाफ देश का सामूहिक जज्बा दिखाते हुए वे रविवार को रात नौ बजे घरों की लाइटें बंद कर दें और इसकी जगह नौ मिनट तक मोमबत्ती, दीपक या रोशनी करने वाली कोई और चीज जलाएं। ऐसे में खेल जगत ने भी आगे आकर इसमें हिस्सा लिया।

पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने पीएम मोदी की इस अपील पर अपनी पत्नी के साथ मोमबत्ती जलाई और साथ ही एक दिल जीतने वाला संदेश भी दिया। कैफ ने लिखा, ''यह रोशनी सभी डॉक्टर्स, मेडिकल स्टॉफ, सफाईकर्मी, सरकारी कर्मचारी, पुलिस, सेना, मीडिया, बैंक और जरूरी सामान बेचने वालो उन सभी दुकानदारों के लिए।''

Coronavirus: पटाखे जलाने पर भड़के गौतम गंभीर, कहा- हम अभी लड़ाई के बीच में हैं

उन्होंने कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में उतरने वाले सभी योद्धाओं को धन्यवाद दिया और साथ ही कहा कि हम आपके कर्ज में दब गए हैं। फैन्स को भी मोहम्मद कैफ का यह संदेश काफी पसंद आ रहा है और इसकी तारीफ हो रही है।

— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) April 5, 2020

बता दें कि भारत में अभी तक 3577 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि की गई है, जिनमें से 83 लोग इस महामारी की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं। 275 लोग इस महामारी से लड़कर ठीक हो चुके हैं।

Coronavirus 9pm 9 min: विराट कोहली ने अनुष्का के साथ जलाए दीपक, लिखा- प्रार्थना कभी भी बेकार नहीं जातीं

वहीं, कोरोना वायरस का मामला पहली बार पिछले वर्ष दिसम्बर में चीन में आने के बाद से अब तक दुनिया भर के 190 देशों एवं क्षेत्रों में इस महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या 65 हजार 272 हो गई हे, जबकि 12 लाख से अधिक लोग इससे संक्रमित हैं। एएफपी ने आधिकारिक स्रोतों से प्राप्त जानकारी के आधार पर आंकड़े जारी किए जिसके मुताबिक सबसे अधिक मौत इटली में 15 हजार 362 लोगों की हुई है। स्पेन में 12 हजार 418, अमेरिका में आठ हजार 503, फ्रांस में 7560 और ब्रिटेन में 4313 लोग कोरोना वायरस का शिकार हुए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें