फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटकोरोना वायरस: गेंद को चमकाने के लिए लार का इस्तेमाल करने से नहीं हिचकेगा दक्षिण अफ्रीका

कोरोना वायरस: गेंद को चमकाने के लिए लार का इस्तेमाल करने से नहीं हिचकेगा दक्षिण अफ्रीका

तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने कहा कि डॉक्टर अगर सलाह देते हैं तो भारतीय टीम गेंद को चमकाने के लिए लार का इस्तेमाल करने से बच सकती है, लेकिन दक्षिण अफ्रीका की टीम ने कहा कि वे गुरुवार को यहां पहले...

कोरोना वायरस: गेंद को चमकाने के लिए लार का इस्तेमाल करने से नहीं हिचकेगा दक्षिण अफ्रीका
एजेंसी,धर्मशालाWed, 11 Mar 2020 10:30 PM
ऐप पर पढ़ें

तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने कहा कि डॉक्टर अगर सलाह देते हैं तो भारतीय टीम गेंद को चमकाने के लिए लार का इस्तेमाल करने से बच सकती है, लेकिन दक्षिण अफ्रीका की टीम ने कहा कि वे गुरुवार को यहां पहले वनडे के दौरान इस प्रक्रिया को जारी रखेंगे। स्पोर्ट्स हर्निया से उबरने के बाद टीम में वापसी करने वाले भुवनेश्वर ने यहां मैच से पूर्व प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ''हमने इस बारे (लार का इस्तेमाल नहीं करने पर) में सोचा लेकिन मैं अभी यह नहीं कह सकता कि हम लार का इस्तेमाल नहीं करेंगे क्योंकि अगर हम लार का इस्तेमाल नहीं करेंगे तो फिर गेंद को चमकाएंगे कैसे। ऐसा नहीं करने पर हमारे खिलाफ रन बनेंगे और आप लोग बोलोगे कि हम अच्छी गेंदबाजी नहीं कर रहे।टट

इस मामले में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान क्विंटन डिकॉक ने हालांकि कहा कि मेहमान टीम गेंद को चमकाने के लिए लार का इस्तेमाल जारी रखेगी क्योंकि वे विषाणु से प्रभावित नहीं हैं।

धोनी के बैट पर लगा सुरेश रैना का पैर, फिर बल्लेबाज ने जो किया जीत लेगा आपका दिल- VIDEO

डिकॉक ने कहा, ''हम कोरोना वायरस से जुड़ी चिंता को समझ सकते हैं लेकिन इससे चीजें नहीं बदलेंगी। साफ सफाई बड़ी चीज है। हाथ धोना, आप किसी तरह खांसते या छींकते हैं। यह ये सुनिश्चित करने पर निर्भर होता है कि आप कैसे निजी साफ सफाई रखते हैं और अगर आप ऐसा करते हैं तो आप ठीक रहेंगे। सतर्क रहिए कि आप किस चीज को छू रहे हैं।''

उन्होंने कहा, ''मुझे लगता है कि दोनों टीमें स्वस्थ हैं। भारत आते हुए हमारी जांच हुई है इसलिए मुझे लगता है कि हम अब भी गेंद को चमकाएंगे। हमारे टीम डॉक्टर और प्रबंधन ने सुनिश्चित किया है कि हम सभी फिट रहें और कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं हों इसलिए हम गेंद को चमकाते रहेंगे।''

India vs South Africa, 1st ODI: धर्मशाला वनडे में बारिश बन सकती है विलेन, जानें पिच का मिजाज

बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के कोच मार्क बाउचर ने कहा कि भारत में रहने के दौरान संक्रमण के खतरे को देखते हुए टीम हाथ मिलाने से बच सकती है। दुनिया भर में कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे के बावजूद दक्षिण अफ्रीका ने अपनी मेडिकल और सुरक्षा टीम के स्वीकृति देने पर दौरे की हामी भरी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें