फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटCommonwealth Games 2022: मेजबान इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका; टीम कप्तान हीथर नाइट के बिना शुरू करेगी अपना अभियान, जानिए वजह

Commonwealth Games 2022: मेजबान इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका; टीम कप्तान हीथर नाइट के बिना शुरू करेगी अपना अभियान, जानिए वजह

इंग्लैंड क्रिकेट टीम की कप्तान हीथर नाइट कॉमनवेल्थ गेम्स में श्रीलंका के खिलाफ होने वाले पहले मुकाबले में चोट की वजह से हिस्सा नहीं ले सकेंगी। उनकी जगह नट साइवर टीम की कमान संभालेंगी।

Commonwealth Games 2022: मेजबान इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका; टीम कप्तान हीथर नाइट के बिना शुरू करेगी अपना अभियान, जानिए वजह
Himanshu Singhलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीSat, 30 Jul 2022 09:02 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

कॉमनवेल्थ गेम्स में 24 साल बाद क्रिकेट की वापसी हुई है, जबकि महिला क्रिकेट का पहली बार आयोजन किया जा रहा है। बर्मिंघम में शुक्रवार से शुरू हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में महिला क्रिकेट के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर जीत के साथ आगाज किया है। एक अन्य मैच में बाराबडोस की टीम ने पाकिस्तान को मात दी। शनिवार को यानी आज दो मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मुकाबला न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका महिला टीम के बीच में होगा। वहीं दूसरा मैच इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच होगा। 

श्रीलंका के खिलाफ होने वाले मैच से पहले मेजबान इंग्लैंड के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। इंग्लैंड महिला टीम की कप्तान हीथर नाइट कूल्हे की चोट के कारण श्रीलंका के खिलाफ टीम के पहले ग्रुप बी मैच का हिस्सा नहीं होंगी। इंग्लैंड को 2017 में वनडे वर्ल्ड कप जिताने में अहम भूमिका निभाने वाली नाइट दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 21 जुलाई को पहले टी20 मैच में चोटिल हो गई थी। जिसके कारण वो सीरीज के बाकी दो मैचों का हिस्सा नहीं रहीं। 

वेस्टइंडीज की पूरी टीम भारत से मिली हार से है दुखी, कप्तान निकोलस पूरन ने फैंस से किया वापसी का वादा

इंग्लैंड की नियमित कप्तान हीथर नाइट के अफ्रीका के खिलाफ होने वाले मैच तक फिट होने की उम्मीद है। वहीं उनकी जगह नताली साइवर राष्ट्रमंडल खेलों के पहले मैच में मेजबान टीम का नेतृत्व करेंगी।
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें