फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ क्रिकेटIPL से नाम वापस लेने वाले डेल स्टेन PSL के छठे सीजन में लेंगे हिस्सा

IPL से नाम वापस लेने वाले डेल स्टेन PSL के छठे सीजन में लेंगे हिस्सा

इस साल पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) का छठा सीजन खेला जाना है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने 25 ऐसे विदेशी खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की है, जो पीएसएल के ड्राफ्ट का हिस्सा होंगे। इसमें दक्षिण...

IPL से नाम वापस लेने वाले डेल स्टेन PSL के छठे सीजन में लेंगे हिस्सा
Namita Shuklaएजेंसी,कराचीWed, 06 Jan 2021 06:07 AM
ऐप पर पढ़ें

इस साल पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) का छठा सीजन खेला जाना है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने 25 ऐसे विदेशी खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की है, जो पीएसएल के ड्राफ्ट का हिस्सा होंगे। इसमें दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन का भी नाम शामिल है। स्टेन के अलावा राशिद खान और क्रिस गेल जैसे टी20 स्पेशलिस्ट क्रिकेटरों का नाम भी इस लिस्ट में मौजूद है। स्टेन ने हाल में ही ट्विटर के जरिए कहा था कि वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14वें सीजन में नहीं हिस्सा लेंगे।

रणजी-विजय हजारे ट्रॉफीः UP के 30 संभावितों में रैना-भुवी का नाम नहीं

पीसीबी ने मंगलवार को विदेशी खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की जिसमें राशिद खान, क्रिस गेल और डेल स्टेन को प्लेटिनम कैटेगरी में रखा गया है। पीसीबी ने इसी कैटेगरी में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम, इमाद वसीम और मोहम्मद आमिर को भी रखा है। पीसीबी ने एक बयान में कहा कि विदेशी खिलाड़ियों में टॉप ऑर्डर के टी20 बल्लेबाज डेविड मलान, ड्वेन ब्रावो, क्रिस लिन, एलेक्स हेल्स, मोर्न मोर्कल, मोहम्मद नबी, इमरान ताहिर, टॉम बैंटन और क्रिस जॉर्डन शामिल हैं। इन सभी ने टूर्नामेंट के लिए अपनी उपलब्धता की पुष्टि की है।

कीवियों के खिलाफ टीम के प्रदर्शन पर भड़के अख्तर, PCB को सुनाई खरी-खोटी

प्लैटिनम कैटगरी के 25 विदेशी खिलाड़ियों की लिस्टः लेंड्ले सिमंस, कार्लोस ब्रैथवेट, क्रिस गेल, इविन लुइस, ड्वेन ब्रावो, क्रिस जॉर्डन, एलेक्स हेल्स, मोइन अली, डेविड मलान, टॉम बैंटन, कोलिन इनग्राम, इमरान ताहिर, रिली रोसू, डेविड मिलर, रैसी वन डर डसन, डेल स्टेन, मोर्न मोर्कल, क्रिस लिन, तिसारा परेरा, इसुरु उडाना, राशिद खान, मोहम्मद नबी, मुजीब उर रहमान, मुस्तफिजुर रहमान, संदीप लामिछाने। 

लेटेस्ट Cricket News, Cricket Live Score, Cricket Schedule और T20 World Cup की खबरों को पढ़ने के लिए Live Hindustan AppLive Hindustan App डाउनलोड करें।