फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटचेतेश्वर पुजारा बोले- मुझे हैरान होगी अगर जयदेव उनादकट को भारतीय टीम में नहीं चुना जाएगा

चेतेश्वर पुजारा बोले- मुझे हैरान होगी अगर जयदेव उनादकट को भारतीय टीम में नहीं चुना जाएगा

टेस्ट क्रिकेट में तीसरे नंबर के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने सौराष्ट्र के कप्तान जयदेव उनादकट का भारतीय टीम में शामिल होने का समर्थन किया है। तेज गेंदबाज उनादकट ने रणजी ट्रॉफी में सौराष्ट्र को खिताब...

चेतेश्वर पुजारा बोले- मुझे हैरान होगी अगर जयदेव उनादकट को भारतीय टीम में नहीं चुना जाएगा
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीSun, 15 Mar 2020 09:22 PM
ऐप पर पढ़ें

टेस्ट क्रिकेट में तीसरे नंबर के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने सौराष्ट्र के कप्तान जयदेव उनादकट का भारतीय टीम में शामिल होने का समर्थन किया है। तेज गेंदबाज उनादकट ने रणजी ट्रॉफी में सौराष्ट्र को खिताब जितवाया है। इस सीजन में उनादकट ने इस टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे अधिक 67 विकेट लिए हैं। उनका औसत 13.23 का रहा है। अहम बात यह कि उन्होंने सेमीफाइनल और फाइनल में मैच विनिंग गेंदबाजी की। जयदेव उनादकट ने टीम को रणजी ट्रॉफी दिलाने के बाद कहा कि इस शानदार घरेलू सत्र के बाद भारतीय टीम में वापसी की उनकी बेताबी काफी बढ़ गई है। 

इस पर चेतेश्वर पुजारा ने कहा, ''मैं सहमत हूं कि जयदेव उनादकट ने पूरे सत्र में काफी अच्छी गेंदबाजी की। अगर किसी ने एक सत्र में 67 विकेट चटकाए हैं तो मुझे नहीं लगता कि ऐसा कोई है जो रणजी ट्रॉफी में इससे बेहतर प्रदर्शन कर सकता है। भारतीय टीम में चुने जाने के लिए रणजी ट्रॉफी के प्रदर्शन को भी काफी अहमियत दी जानी चाहिए।''

2 दिन पहले सौराष्ट्र को रणजी ट्रॉफी जिताने वाले कप्तान जयदेव उनादकट ने की सगाई, शेयर की रोमांटिक PIC

उन्होंने कहा, ''मुझे हैरानी होगी अगर उन्हें भारतीय टीम में नहीं चुना जाएगा।'' उनादकट ने सौराष्ट्र को पहली ट्रॉफी दिलाने के बाद कहा, ''मेरे अंदर अब भी वापसी की वही भूख है। यह बेताबी अब और ज्यादा बढ़ गई है और यह मुझे पूरे सत्र में प्रोत्साहित करती रही। ईमानदारी से कहूं तो सत्र में शानदार खेलने के लिए शारीरिक रूप से काफी चुनौतियां रहीं। लगभग प्रत्येक मैच में तेज गेंदबाज के तौर पर इतने लंबे स्पैल फेंकना काफी चुनौतीपूर्ण रहा।''

उन्होंने कहा, ''मैं इस दौर को आगे जारी रखना चाहता हूं। मैं यहीं इसे खत्म नहीं करना चाहता। हां, हमने ट्रॉफी जीत ली और मैं इस समय दुनिया का सबसे खुश कप्तान हूं।'' बता दें कि 28 साल का यह खिलाड़ी 2018 में भारत के लिए खेला था जो बांग्लादेश के खिलाफ एक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच था। वह 2010 में एकमात्र टेस्ट में खेले थे और 2013 में उन्होंने अपना अंतिम और कुल सातवां वनडे खेला था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें