फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेट25 सालों में इंग्लिश काउंटी ग्लूस्टरशर से कॉन्ट्रेक्ट साइन करने वाले पहले खिलाड़ी बने चेतेश्वर पुजारा

25 सालों में इंग्लिश काउंटी ग्लूस्टरशर से कॉन्ट्रेक्ट साइन करने वाले पहले खिलाड़ी बने चेतेश्वर पुजारा

भारत के टेस्ट विशेषज्ञ चेतेश्वर पुजारा ने बुधवार को इंग्लिश काउंटी चैंपियनशिप के पहले छह मैचों के लिए ग्लूस्टरशर के साथ अनुबंध किया। पुजारा से पहले ग्लूस्टरशर की तरफ से खेलने वाले आखिरी भारतीय...

25 सालों में इंग्लिश काउंटी ग्लूस्टरशर से कॉन्ट्रेक्ट साइन करने वाले पहले खिलाड़ी बने चेतेश्वर पुजारा
एजेंसी,लंदनWed, 19 Feb 2020 06:53 PM
ऐप पर पढ़ें

भारत के टेस्ट विशेषज्ञ चेतेश्वर पुजारा ने बुधवार को इंग्लिश काउंटी चैंपियनशिप के पहले छह मैचों के लिए ग्लूस्टरशर के साथ अनुबंध किया। पुजारा से पहले ग्लूस्टरशर की तरफ से खेलने वाले आखिरी भारतीय खिलाड़ी जवागल श्रीनाथ थे, जिन्होंने 1995 के सत्र में इस काउंटी का प्रतिनिधित्व किया था और 87 विकेट लिए थे। पुजारा काउंटी की तरफ से यार्कशर, लंकाशर, केंट, समरसेट, एसेक्स और सर्रे के खिलाफ चार दिवसीय मैच खेलेंगे। 

भारतीय टेस्ट टीम के प्रमुख खिलाड़ी पुजारा ने अपनी ठोस तकनीक के कारण बल्लेबाजी को मजबूती प्रदान कर रहे हैं। ग्लूस्टरशर के साथ उनका अनुबंध 12 अप्रैल से 22 मई तक के लिए है। क्लब की यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति में पुजारा ने कहा, ''मैं इस सत्र में ग्लूस्टरशर का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलने से वास्तव में उत्साहित हूं। क्लब का शानदार क्रिकेट इतिहास है और यह इसका हिस्सा बने और इसकी सफलता में योगदान देने का महत्वपूर्ण मौका है।''

धोनी ने पार्थिव-पीयूष के साथ बाथरूम में लिया इस गाने का मजा- VIDEO

क्लब ने 32 वर्षीय पुजारा की लंबे समय तक बल्लेबाजी करने की क्षमता पर विचार किया। ग्लूस्टरशर को उनके अनुभव का फायदा मिलेगा। यह काउंटी टीम एक दशक में पहली बार काउंटी चैंपियनशिप के डिवीजन एक में खेल रही है। 

उमर अकमल ने लिखा- 'मदर फ्रॉम एनअदर ब्रदर', सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल

पुजारा ने कहा, ''मैं यह मौका देने के लिए क्लब का आभार व्यक्त करता हूं और ब्रिस्टल में अपनी टीम के साथियों से मिलने और वहां कुछ अच्छे स्कोर बनाने को लेकर उत्साहित हूं।'' उन्होंने कहा, ''मैंने वास्तव में पिछले कुछ वर्षों में काउंटी क्रिकेट में खेलने का लुत्फ उठाया है और मैं इसके आगे जारी रखना चाहता हूं।''

चेतेश्वर पुजारा इससे पहले काउंटी चैंपियनशिप में डर्बीशर, यार्कशर और नॉटिंघमशर की तरफ से खेल चुके हैं। इस बल्लेबाज ने 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पदार्पण किया और टेस्ट क्रिकेट में उनका औसत 49.48 का है। प्रथम श्रेणी मैचों में उन्होंने 53.99 की औसत से रन बनाए हैं। ग्लूस्टरशर के मुख्य कोच रिचर्ड डॉसन ने कहा, ''वह निसंदेह विश्व क्रिकेट का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक है और हम भाग्यशाली हैं कि काउंटी चैंपियनशिप के शुरुआती मैचों के लिए हमारे पास उस जैसा खिलाड़ी रहेगा।'' 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें