फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेट'कुछ ही पलों में पूरी जिंदगी आंखों के सामने घूम गई', भारत के लिए डेब्यू करने पर बोले चेतन सकारिया

'कुछ ही पलों में पूरी जिंदगी आंखों के सामने घूम गई', भारत के लिए डेब्यू करने पर बोले चेतन सकारिया

आईपीएल 2021 में अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया में जगह बनाने वाले युवा तेज गेंदबाज चेतन सकारिया ने भारत के लिए अपने डेब्यू को बेहद खास बताया है। उन्होंने कहा कि जिस पल वह गेंदबाजी के लिए...

'कुछ ही पलों में पूरी जिंदगी आंखों के सामने घूम गई', भारत के लिए डेब्यू करने पर बोले चेतन सकारिया
एजेंसी,नई दिल्लीThu, 19 Aug 2021 05:57 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

आईपीएल 2021 में अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया में जगह बनाने वाले युवा तेज गेंदबाज चेतन सकारिया ने भारत के लिए अपने डेब्यू को बेहद खास बताया है। उन्होंने कहा कि जिस पल वह गेंदबाजी के लिए रनअप लेने जा रहे थे उस समय पर उनकी पूरी जिंदगी मानो आंखों के सामने घूम रही थी। सकारिया ने भारतीय टीम में चुने जाने से पहले अपने पिता को कोरोना से संक्रमित होने के बाद खो दिया था। वहीं, आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट मिलने से पहले चेतन के भाई ने आत्महत्या कर ली थी। 

T20 World Cup 2021: बाबर आजम की नहीं सुन रहे चीफ सिलेक्टर, शोएब मलिक को टी-20 टीम में शामिल करने से किया इनकार

चेतन ने अपने डेब्यू मैच के बारे में बात करते हुए कहा, 'जब मैं पहली गेंद डालने की तैयारी कर रहा था तो रन अप लेने से पहले मेरे पास कुछ पल थे। उस क्षण मेरे जीवन में घटी हर घटना फ्लैशबैक में चल रही थी। अच्छी, बुरी, कुर्बानियां , सहयोग, आलोचना। सब कुछ। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स द्वारा जारी एक वीडियो में कहा , 'यह जज्बाती पल था लेकिन मुझे इससे अच्छा प्रदर्शन करने की काफी प्रेरणा मिली।' आईपीएल नीलामी में रॉयल्स द्वारा एक करोड़ 20 लाख रूपये में खरीदे गए सकारिया ने सीजन बीच में स्थगित होने से पहले सात मैचों में सात विकेट लिए थे। उन्होंने कहा, 'भारत के लिए खेलना सपना सच होने जैसा था। जब मैने सबसे पहले इसके बारे में सुना तो कई विचार मेरे दिमाग में चल रहे थे। मुझे विश्वास ही नहीं हुआ । मैने खुद को चिकोटी काटी कि क्या यह सही है । मैने खेलने के बारे में नहीं सोचा था । मेरे लिए तो ड्रेसिंग रूम में रहना ही बहुत बड़ी बात थी।'

IND vs ENG: कैसे इंग्लिश कप्तान जो रूट के बल्ले पर लगाम लगा सकते हैं कप्तान विराट कोहली, मोंटी पनेसर ने बताया प्लान

श्रीलंका दौरे पर भारत के कोच रहे राहुल द्रविड़ से पहली बातचीत के बारे में सकारिया ने कहा , 'मैं सरप्राइज था और मुझे यकीन नहीं हो रहा था कि यह वही हैं। उन्होंने मुझे मेरे परिवार, अनुभव के बारे में और सौराष्ट्र क्रिकेट के बारे में पूछा । उन्होंने बताया कि आईपीएल में उन्होंने मेरा प्रदर्शन देखा और उन्हें पसंद आया। मुझे बहुत अच्छा लगा कि उनके जैसा लीजेंड मुझे जानता है।' श्रीलंका दौरे पर में भी चेतन ने अपनी गेंदबाजी के प्रभावित किया था। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें