फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटIPL Final 2021: ऑस्ट्रेलिया के इस दिग्गज तेज गेंदबाज ने बताया, चेन्नई सुपरकिंग्स vs कोलकाता नाइट राइडर्स में से कौन सी टीम विजेता बनेगी

IPL Final 2021: ऑस्ट्रेलिया के इस दिग्गज तेज गेंदबाज ने बताया, चेन्नई सुपरकिंग्स vs कोलकाता नाइट राइडर्स में से कौन सी टीम विजेता बनेगी

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के फाइनल में शुक्रवार शाम दुबई इंटरनेशल स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स से ​भिड़ेगी। यह फाइनल मुकाबला दो वर्ल्ड...

IPL Final 2021: ऑस्ट्रेलिया के इस दिग्गज तेज गेंदबाज ने बताया, चेन्नई सुपरकिंग्स vs कोलकाता नाइट राइडर्स में से कौन सी टीम विजेता बनेगी
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्ली Fri, 15 Oct 2021 04:19 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के फाइनल में शुक्रवार शाम दुबई इंटरनेशल स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स से ​भिड़ेगी। यह फाइनल मुकाबला दो वर्ल्ड कप विजेता कप्तानों के बीच खेला जाना है। तीन बार की चैंपियन चेन्नई की धोनी और दो बार की चैंपियन कोलकाता की कप्तानी इंग्लैंड के नेशनल टीम के कप्तान इयोन मोर्गन के हाथों में है। दोनों टीमें इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स को हराकर आईपीएल 2021 के फाइनल में पहुंची है। हालांकि इस बार कौन सी टीम ट्रॉफी पर कब्जा जमाएगी, यह कह पाना मुश्किल है, लेकिन पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा ने फाइल मुकाबले से पहले बड़ी भविष्यवाणी की है। मैक्ग्रा ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया है कि कौन सी टीम आईपीएल 2021 की विजेता बनेगी। 

चेन्नई और कोलकाता की टीमें इससे पहले, 2012 के आईपीएल फाइनल में एक-दूसरे भिड़ी थी, जहां कोलकाता ने बाजी मारी थी। चेन्नई और कोलकाता आईपीएल 2020 में प्लेऑफ तक भी नहीं पहुंची थी, लेकिन इस बार दोनों टीमें ने जोरदार वापसी की है अब वे ट्रॉफी उठाने से बस एक जीत दूर खड़ी है। मैक्ग्रा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा, 'कौन सी टीम आईपीएल 2021 की चैंपियन बनेगी?? मेरी प्रिडिक्शन………चेन्नई सुपरकिंग्स है।'

 

आईपीएल के इतिहास में कोलकाता और चेन्नई की टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड चेन्नई के फेवर में रहा है। चेन्नई का आईपीएल में कोलकाता के खिलाफ 17-9 का शानदार रिकॉर्ड है। यूएई में अगर हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो सीएसके 2-1 से आगे रहा है जबकि केकेआर का आईपीएल फाइनल में हेड टू हेड रिकॉर्ड 1-0 का रहा है। कोलकाता की टीम अबतक दो बार 2012 और 2014 में आईपीएल फाइनल में पहुंची है और दोनों बार टीम चैंपियन बनकर उभरी है। चेन्नई की टीम 2010, 2011 और 2018 में आईपीएल खिताब जीत चुकी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें