फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटIPL 2021: मुंबई इंडियंस के खिलाफ कुछ ऐसी हो सकती है चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग XI, इन दो स्टार खिलाड़ियों का खेलना मुश्किल

IPL 2021: मुंबई इंडियंस के खिलाफ कुछ ऐसी हो सकती है चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग XI, इन दो स्टार खिलाड़ियों का खेलना मुश्किल

इंतजार की घड़ियां खत्म होने वाली हैं। इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के दूसरे फेज की शुरुआत 19 सितंबर से होने जा रही है। टूर्नामेंट का पहला ही मुकाबला हाई-वोल्टेज होने वाला है, जहां महेंद्र सिंह...

IPL 2021: मुंबई इंडियंस के खिलाफ कुछ ऐसी हो सकती है चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग XI, इन दो स्टार खिलाड़ियों का खेलना मुश्किल
Shubham Mishraलाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीThu, 16 Sep 2021 10:54 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

इंतजार की घड़ियां खत्म होने वाली हैं। इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के दूसरे फेज की शुरुआत 19 सितंबर से होने जा रही है। टूर्नामेंट का पहला ही मुकाबला हाई-वोल्टेज होने वाला है, जहां महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का सामना पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस से होना है। सीएसके के लिए चिंता की खबर फाफ डु प्लेसी की इंजरी है और टीम पहले मुकाबले में उनको मिस कर सकती है। वहीं, बुधवार को दुबई पहुंचने वाले सैम करन के खेलने पर भी संदेह बरकरार है। आइए जानते हैं कि दूसरे हाफ के पहले मैच में माही किन ग्यारह खिलाड़ियों के साथ उतरने का फैसला कर सकते हैं। 

आखिर क्यों विराट कोहली ने बनाया टी-20 कप्तानी छोड़ने का मन, कहीं ये कारण तो नहीं बने वजह

फाफ डु प्लेसी का फॉर्म आईपीएल 2021 के पहले हाफ में लाजवाब रहा था और उन्होंने ऋतुराज गायकवाड के साथ मिलकर टीम को धमाकेदार शुरुआत दी थी। ऐसे में फाफ के ना होने पर रॉबिन उथप्पा पीली जर्सी में मैदान पर पहली बार दिखाई दे सकते हैं। उथप्पा गायकवाड़ के साथ बतौर ओपनर चेन्नई के लिए उतर सकते हैं। वहीं, नंबर तीन पर मोईन अली ने अपने काम को बखूबी अंजाम दिया था और धोनी उनकी जगह से छेड़छाड़ नहीं करना चाहेंगे। नंबर चार पर सुरेश रैना यूएई में कुछ धमाल जरूर मचाना चाहेंगे। वहीं, अंबाती रायडू ने मिडिल ऑर्डर में लगातार अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया है। ऑलराउंडर के तौर पहले हाफ में बल्ले और गेंद दोनों से धमाल मचाने वाले रविंद्र जडेजा का प्लेइंग इलेवन में खेलना तय है। हालांकि, देखना दिलचस्प होगा कि धोनी खुद को जडेजा से ऊपर प्रमोट करते हैं या नहीं। 

IPL 2021: दिल्ली कैपिटल्स ने किया कन्फर्म, ऋषभ पंत के हाथ में ही होगी आईपीएल के दूसरे फेज में टीम की बागडोर

गेंदबाजी में अगर सैम करन बुधवार को ही दुबई पहुंचे और वह छह दिन तक क्वारंटाइन में रहेंगे ऐसे में पहले मैच में उनका खेलना मुश्किल है। करन की जगह पर धोनी जोश हेजलवुड के अनुभव का इस्तेमाल करना चाहेंगे। हेजलवुड ने पिछले कुछ सीरीज में इंटरनेशनल क्रिकेट में बेहतरीन गेंदबाजी की है। वहीं, दीपक चाहर पावरप्ले में अपने काम को अंजाम देना बखूबी जानते हैं। इंग्लैंड की धरती पर धूम मचाने वाले शार्दुल ठाकुर दीपक का साथ देते नजर आएंगे। वहीं, लुंगी एनगिडी या फिर इमरान ताहिर में से किसी एक को मौका मिल सकता है। 


चेन्नई सुपर किग्स प्लेइंग XI: ऋतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, मोईन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, रविंद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, जोश हेजलवुड, लुंगी एनगिडी/इमरान ताहिर। 

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े