Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Chennai super kings become first team to use impact player rule Tushar Deshpande replaces Ambati Rayudu in CSK XI

GT vs CSK : CSK ने किया आईपीएल 2023 में सबसे पहले इंपैक्ट प्लेयर का इस्तेमाल, गुजरात ने दिग्गज विलियमसन की जगह युवा को उतारा

चेन्नई सुपर किंग्स इंपैक्ट प्लेयर नियम का उपयोग करने वाली पहली टीम बन गई हैं। एमएस धोनी ने तुषार देशपांडे को बतौर इंपैक्ट प्लेयर अंबाती रायुडू की जगह टीम में शामिल किया।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 31 March 2023 10:34 PM
share Share
Follow Us on

आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स पहली बार 'इंपैक्ट प्लेयर' नियम का इस्तेमाल करने वाली टीम बन गई है। एमएस धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 178 रन बनाए। गुजरात टाइटंस की पारी की शुरुआत होने से पहले एमएस धोनी ने तुषार देशपांडे को बतौर इंपैक्ट प्लेयर टीम में शामिल किया और वह इस तरह मैच में खेलने वाले टीम के 12वें खिलाड़ी बन गए। एमएस धोनी ने बल्लेबाज अंबाती रायडू को बाहर करके तुषार देशपांडे को जगह दी। वहीं गुजरात टाइटंस ने भी अपनी पारी के दौरान इंपैक्ट प्लेयर का यूज किया। हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली टीम ने केन विलियमसन की जगह साई सुदर्शन को बतौर इंपैक्ट प्लेयर उतारा। 

नए 'इंपेक्ट प्लयेर' नियम के तहत मैच की स्थिति के अनुसार मैच के बीच में एक बल्लेबाज या गेंदबाज को बदला जा सकता है। इस नियम से मुकाबलों के और अधिक रोमांचक होने की उम्मीद है। आईपीएल के मौजूदा सत्र में पहली बार 'इंपैक्ट प्लेयर' नियम का इस्तेमाल किया गया। आईपीएल 2023 में टीम कमर से ऊपर की नोबॉल और वाइड के लिए भी डीआरएस का इस्तेमाल कर पाएगी।

चेन्नई सुपर किंग्स की पारी के दौरान फील्डिंग करते समय चोटिल हुए केन विलियमसन बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरेंगे। गुजरात टाइटंस ने केन विलियमसन की जगह इंपैक्ट प्लेयर के रूप में साई सुदर्शन को को शामिल किया है। 

इंपैक्ट प्लेयर नियम पर धोनी का बयान

टॉस के दौरान चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि टीम में 'इंपेक्ट प्लेयर' का होना फायदेमंद है क्योंकि इससे फैसले करने की प्रक्रिया आसान हो जाती है। धोनी ने टॉस के दौरान कहा, ''यह (इंपेक्ट प्लेयर) होना काफी फायदेमंद है। फैसला करना थोड़ा आसान हो जाता है क्योंकि आप उसका इस्तेमाल कभी भी कर सकते हैं।''  धोनी को हालांकि लगता है कि इस नियम से टीम में ऑलराउंडर की भूमिका कम हो जाएगी। उन्होंने कहा, ''इस नियम के कारण ऑलराउंडर का प्रभाव थोड़ा कम हो जाएगा।''

IPL 2023 : लगातार दूसरे सीजन में नर्वस नाइंटीज का शिकार हुए ऋतुराज गायकवाड़, सिर्फ 8 रन से शतक से चूके,

मैच की बात करें तो सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ के अर्धशतक से चेन्नई सुपरकिंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के पहले मैच में शुक्रवार को गत चैंपियन गुजरात टाइटंस के खिलाफ सात विकेट पर 178 रन बनाए। गायकवाड़ ने 50 गेंद में नौ छक्कों और चार चौकों से 92 रन की पारी खेली लेकिन उनके अलावा सिर्फ मोईन अली (23) ही 20 रन के आंकड़े को पार कर पाए। गुजरात की ओर से लेग स्पिनर राशिद खान ने 26, मोहम्मद शमी ने 29 जबकि अल्जारी जोसेफ ने 33 रन देकर दो-दो विकेट चटकाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें