फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटIND vs BAN : रोहित शर्मा ने खिलाड़ियों को दी सतर्क रहने की सलाह, बोले- आसान नहीं होने वाला है जीतने के लिए अच्छी क्रिकेट खेलनी होगी

IND vs BAN : रोहित शर्मा ने खिलाड़ियों को दी सतर्क रहने की सलाह, बोले- आसान नहीं होने वाला है जीतने के लिए अच्छी क्रिकेट खेलनी होगी

बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे से पहले कप्तान रोहित शर्मा ने कहा है कि हम यहां यह सोचकर नहीं आ रहे हैं कि यह हमारे लिए आसान होने वाला है, बांग्लादेश पिछले कुछ सालों में बेहतर टीम बन गई है।

IND vs BAN : रोहित शर्मा ने खिलाड़ियों को दी सतर्क रहने की सलाह, बोले- आसान नहीं होने वाला है जीतने के लिए अच्छी क्रिकेट खेलनी होगी
Himanshu Singhलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीSat, 03 Dec 2022 04:50 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

बांग्लादेश के खिलाफ रविवार को होने वाले पहले वनडे मैच से पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा है कि वह बांग्लादेश को हल्के में लेने के मूड में नहीं हैं, जिसने पिछले कई सालों से बेहतरीन प्रदर्शन किया है। भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच ढाका में खेला जाएगा।

रोहित ने मैच की पूर्व संध्या पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ''पिछले 7-8 सालों में बांग्लादेश एक अलग टीम बन गई है। वे एक चैलेंजिंग टीम है। हमें उनके खिलाफ आसानी से जीत नहीं मिली है और जीतने के लिए उनके खिलाफ अच्छी क्रिकेट खेलनी होगी। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में काफी करीबी मुकाबला हुआ था। 2015 में हमने यहां सीरीज गंवाई थी। किसी भी तरह से हम यहां यह सोचकर नहीं आए हैं कि यह हमारे लिए आसान होने वाला है। वे बहुत बेहतर हैं।''

IND vs BAN : बांग्लादेश वनडे सीरीज से बाहर होने पर शमी हुए इमोशनल, इलाज की तस्वीरें शेयर करके बताई मन

तमीम इकबाल और तस्कीन अहम चोट की वजह से बाहर हो गए हैं। रोहित ने कहा, ''वास्तव में उनके पास कुछ क्वालिटी प्लेयर हैं। हालांकि उन्हें अपने अनुभवी खिलाड़ियों की कमी जरूर खलेगी। लेकिन इससे दूसरों को भी मौका मिलेगा। ये दोनों खिलाड़ी पिछले कुछ सालों से बांग्लादेश के लिए मैच विनर हैं।''


 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें