वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम में इस रोल में वापसी करेंगे ब्रायन लारा, क्या बदलेगी कैरेबियाई टीम की किस्मत?
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर ब्रायन लारा अब परफॉरमेंस मेंटोर के तौर पर अपनी नई पारी शुरू करने जा रहे हैं। ब्रायन लारा अपने समय के ही नहीं बल्कि सर्वकालिक महान बल्लेबाजों में गिने जाते हैं।

इस खबर को सुनें
वेस्टइंडीज के महान क्रिकेटर ब्रायन लारा बतौर 'परफॉरमेंस मेंटोर' टीम के साथ काम करेंगे और वह दो टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले जिम्बाब्वे में टीम से जुड़ जाएंगे। क्रिकेट के सर्वकालिक महान क्रिकेटरों में शुमार लारा ने 1990 से 2006 के बीच अपने 16 साल के करियर में टेस्ट क्रिकेट में 11,000 से ज्यादा रन बनाए हैं। उनके नाम टेस्ट में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भी कायम है जो उन्होंने 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ नॉटआउट 400 रन की पारी खेलकर बनाया था।
वेस्टइंडीज क्रिकेट ने गुरुवार को लारा की नियुक्ति की घोषणा की और कहा कि वह वेस्टइंडीज की नैशनल टीमों और नैशनल क्रिकेट एकैडमी सभी के साथ जुड़े रहेंगे। वेस्टइंडीज की टीम 4 फरवरी से बुलावायो में जिम्बाब्वे के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेलेगी। लारा ने क्रिकेट वेस्टइंडीज को दिए बयान में कहा, 'मेरा मानना है कि मैं खिलाड़ियों को खेल के मानसिक पहलू और रणनीति पर मदद कर सकता हूं ताकि वे ज्यादा सफल हो सकें।'