फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटब्रेट ली ने बताया, किन 3 बल्लेबाजों को बॉलिंग करना था सबसे मुश्किल

ब्रेट ली ने बताया, किन 3 बल्लेबाजों को बॉलिंग करना था सबसे मुश्किल

ऑस्ट्रेलिया के ब्रेट ली को विश्व क्रिकेट में सबसे खतरनाक तेज गेंदबाजों में गिना जाता था। उनके खिलाफ कुछ ही बल्लेबाज सहज होकर खेल पाते थे। संन्यास के सालों बाद पूर्व तेज गेंदबाज ने इस बात का खुलासा...

ब्रेट ली ने बताया, किन 3 बल्लेबाजों को बॉलिंग करना था सबसे मुश्किल
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीThu, 28 May 2020 11:02 AM
ऐप पर पढ़ें

ऑस्ट्रेलिया के ब्रेट ली को विश्व क्रिकेट में सबसे खतरनाक तेज गेंदबाजों में गिना जाता था। उनके खिलाफ कुछ ही बल्लेबाज सहज होकर खेल पाते थे। संन्यास के सालों बाद पूर्व तेज गेंदबाज ने इस बात का खुलासा किया है कि किस बल्लेबाज के सामने गेंदबाजी करने में उन्हें परेशानी होती थी। जिंबाब्वे के पूर्व गेंदबाज पोमी बांग्वा ने उनसे उन तीन बल्लेबाजों के बारे में बताने को कहा जिनके सामने गेंदबाजी करना उनके लिए मुश्किल होता था। 

43 साल के ब्रेट ली ने सचिन तेंदुलकर को ऑल टाइम बेस्ट बताते हुए कहा कि वह हमेशा अपने शॉट्स खेलने के लिए अतिरिक्त समय लेते थे। उन्होंने कहा, ''मैं सबसे पहले सचिन का नाम लूंगा। क्यों, क्योंकि उनके पास शॉट्स खेलने के लिए अतिरिक्त समय होता था। आप यह जानते हैं कि आप महान खिलाड़ियों के साथ खेल रहे हैं। आपको लगता था कि वह पोपिंग क्रीज में खेल रहे हैं, लेकिन वह शॉट खेलने के लिए तेजी से वापस लौटते थे। मेरी राय में सचिन विश्व के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज थे।''

 

KKR के इस ट्वीट से नाराज हुए क्रिकेटर मनोज तिवारी, बोले- यह मेरा अपमान है

दूसरे बेस्ट बल्लेबाज के रूप में ब्रेट ली ने वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा का नाम लिया। उन्होंने कहा, ''वह एक ही ओवर में अलग-अलग जगहों पर छक्के मार सकते थे। बेहद प्रतिभाशाली इस बल्लेबाज को आप एक ही जगह पर छह गेंदें डालिए, वह हर गेंद पर अलग-अलग दिशा में शॉट खेल सकते थे।''

तीसरे खिलाड़ी के रूप में पूर्व ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर ने जैक कैलिस का नाम लिया। उन्होंने कहा कि दक्षिण अफ्रीका के यह ऑल राउंडर कंप्लीट क्रिकेटर थे। उन्होंने कहा, ''मैंने हमेशा कहा है कि सचिन ऑल टाइम बेस्ट थे, लेकिन क्रिकेट ने जो बेस्ट खिलाड़ी देखा है वह गैरी सोबर्स थे। मैंने उन्हें खेलते नहीं देखा, लेकिन मैं जैक  कैलिस को खेलते देखा है, मैं उनके खिलाफ खेला हूं। वह महानतम कंप्लीट क्रिकेटर थे।''

जैक कैलिस की तारीफ करते हुए ब्रेट ली ने कहा, ''वह गेंदबाजी की शुरुआत कर सकते थे, बल्लेबाज के रूप में ओपनिंग कर सकते थे और बहुत से कैच पकड़ सकते थे।'' खिलाड़ियों की तकनीक के बारे में बात करते हुए उन्होंने भारत के स्टार खिलाड़ियों के साथ एडम गिलक्रिस्ट की भी तारीफ की। 

'विकेटकीपरों को टीम में जगह पक्की करने के लिए लगातार मौके नहीं मिल रहे हैं'

ब्रेट ली ने कहा, ''मैं उन्हें मिस करता हूं।'' उन्होंने कहा गिलक्रिस्ट एक विकेटकीपर के रूप में ग्रेट थे, लेकिन तकनीकी रूप से मेरे लिए कैलिस बेस्ट थे। ब्रेट ली ने कहा, ''तकनीक के मामले में राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण थे या वीरेंद्र सहवाग थे जो किसी भी गेंद को टेस्ट मैच में भी छक्के लिए हिट कर सकते थे।''

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें