फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटBorder Gavaskar Trophy IND vs AUS : पहले टेस्ट मैच में डेब्यू करेगा ये खिलाड़ी, भारत के लिए खतरे की घंटी; 35 साल बाद बनेगा ऐसा संयोग

Border Gavaskar Trophy IND vs AUS : पहले टेस्ट मैच में डेब्यू करेगा ये खिलाड़ी, भारत के लिए खतरे की घंटी; 35 साल बाद बनेगा ऐसा संयोग

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने बुधवार को पुष्टि की है कि चयनकर्ताओं ने टीम चुन ली है। हालांकि उन्होंने इसका खुलासा नहीं किया है। नागपुर टेस्ट में ऑफ स्पिनर टॉड मर्फी डेब्यू कर सकते हैं।

Border Gavaskar Trophy IND vs AUS : पहले टेस्ट मैच में डेब्यू करेगा ये खिलाड़ी, भारत के लिए खतरे की घंटी; 35 साल बाद बनेगा ऐसा संयोग
Himanshu Singhलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीWed, 08 Feb 2023 12:20 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में अनकैप्ड टॉड मर्फी को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने का मन बना लिया है। चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में ऑफ स्पिनर टॉड मर्फी टेस्ट डेब्यू कर सकते हैं। 1988 के बाद ये पहला मौका है, जब ऑस्ट्रेलिया की टीम दो स्पेशलिस्ट ऑफ स्पिनर के साथ उतरेगी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मर्फी के परिवार को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बताया है और इस वजह से वह नागपुर टेस्ट में शामिल होने के लिए ऑस्ट्रेलिया से रवाना हो चुके हैं।

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने बुधवार को बताया कि चयनकर्ताओं ने टीम चुन लिया है। लेकिन कप्तान ने खुद प्लेइंग इलेवन का खुलासा नहीं किया। कमिंस ने कहा कि 22 वर्षीय मर्फी जितना हो सके उतना तैयार है। उन्होंने कहा कि वह नेट्स में अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। दे डेली टेलीग्राफ की एक रिपोर्ट के मुताबिक टॉड मर्फी पहले मैच में डेब्यू कर सकते हैं और ऐसा माना जा रहा है कि उनका परिवार भी नागपुर पहुंचने वाला है। 

India vs Australia 1st test : नागपुर टेस्ट में टूटेंगे कई रिकॉर्ड, विराट कोहली, नाथन लियोन, अश्विन के पास 

22 वर्षीय ने 2022 में ऑस्ट्रेलिया ए के साथ श्रीलंका का दौरा किया था। उन्होंने हंबनटोटा में 52 रन देकर चार विकेट लिए। ऑस्ट्रेलिया आखिरी बार 1988 में पाकिस्तान दौरे पर टिम मे और पीटर टेलर की जोड़ी के साथ खेलने उतरा था, उसके बाद से ऑस्ट्रेलिया ने अपनी गेंदबाजी लाइन-अप में दो दाएं हाथ के ऑफ स्पिनरों को नहीं चुना है।
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें