फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ क्रिकेटBorder Gavaskar Trophy 2022 IND vs AUS: क्या विराट कोहली लगाएंगे शतक, कौन से 2 ऑस्ट्रेलियाई भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा? दिनेश कार्तिक ने दिया जवाब

Border Gavaskar Trophy 2022 IND vs AUS: क्या विराट कोहली लगाएंगे शतक, कौन से 2 ऑस्ट्रेलियाई भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा? दिनेश कार्तिक ने दिया जवाब

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली के टेस्ट शतकों का सूखा तीन साल से खत्म नहीं हुआ है, लेकिन दिनेश कार्तिक को उम्मीद है कि विराट बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में शतक जरूर लगाएंगे।

Border Gavaskar Trophy 2022 IND vs AUS: क्या विराट कोहली लगाएंगे शतक, कौन से 2 ऑस्ट्रेलियाई भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा? दिनेश कार्तिक ने दिया जवाब
Namita Shuklaलाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीTue, 07 Feb 2023 01:52 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 में टीम इंडिया के सीनियर विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक मैदान के बाहर अहम रोल निभाने वाले हैं। दिनेश कार्तिक चार टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान कमेंटेटर की भूमिका निभाएंगे। सीरीज शुरू होने से दो दिन पहले दिनेश कार्तिक ने ट्विटर पर #AskDK सेशन चलाया और इस दौरान फैन्स के सवालों के जवाब दिए। दिनेश कार्तिक ने इस दौरान कुछ अहम सवालों के जवाब दिए, जैसे कि क्या बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में विराट कोहली शतक लगाएंगे, इस टेस्ट सीरीज में कौन से दो ऑस्ट्रेलियाई भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं? क्या आने वाले समय में टेस्ट क्रिकेट में राहुल चाहर का इस्तेमाल किया जा सकता है?

एशिया कप के लिए अश्विन ने बताया नया वेन्यू, PAK के बाद दुबई भी नकारा

एक फैन ने पूछा- क्या हम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में विराट कोहली के शतक की उम्मीद लगा सकते हैं, जिसके जवाब में दिनेश कार्तिक ने लिखा- 100 फीसदी। वहीं एक फैन ने पूछा- आप टेस्ट क्रिकेट में रिस्ट स्पिनर को किस तरह से देखते हैं, क्योंकि ज्यादा रिस्ट स्पिनर टेस्ट क्रिकेट में सफल नहीं हुए। राहुल चाहर जैसे खिलाड़ी ने रणजी में अच्छा प्रदर्शन किया है, क्या आपको लगता है कि ट्रांजिशन फेज के दौरान टीम इंडिया उनका इस्तेमाल कर सकती है? इसके जवाब में दिनेश कार्तिक ने लिखा, 'बिल्कुल, भविष्य में वह अच्छा ऑप्शन हो सकते हैं। लेकिन फिलहाल मैं कुलदीप यादव को लेकर काफी एक्साइटेड हूं, वह काफी शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं।'

बाप से भी आगे निकला बेटा! तेजनारायण-शिवनारायण की जोड़ी ने किया कमाल

एक फैन ने पूछा कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कौन सा खिलाड़ी प्लेयर ऑफ द सीरीज बन सकता है, इस पर दिनेश कार्तिक ने कहा कि कोई भी चलेगा, बस वह टीम इंडिया से होना चाहिए। एक फैन ने पूछा कि आने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कौन से ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं, इसके जवाब में दिनेश कार्तिक ने स्टीव स्मिथ और नाथन लियोन का नाम लिया।