भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर घर में कोविड-19 का पॉजिटिव मामला मिलने पर क्वारंटाइन में चले गए हैं। उन्होंने भी हालांकि इसकी जांच कराई है लेकिन अभी नतीजे का इंतजार कर रहे हैं। गंभीर ने ट्वीट किया, ''घर में मामला (कोरोना वायरस) मिलने के बाद मैं क्वारंटाइन पर हूं और अपनी जांच के नतीजे का इंतजार कर रहा हूं। मैं सभी से गुजारिश करता हूं कि सभी दिशानिर्देशों का पालन करें और इसे हल्के में ना लें। सुरक्षित रहे।''
Due to a case at home, I have been in isolation awaiting my COVID test result. Urge everyone to follow all guidelines & not take this lightly. Stay safe!
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) November 6, 2020
दिल्ली के 39 साल के गंभीर ने 58 टेस्ट, 147 वनडे और 37 टी-20 इंटरनेशनल मैच में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। वह पूर्वी दिल्ली से सांसद भी हैं। दिल्ली मे गुरुवार को कोविड-19 के रिकॉर्ड 6,700 से ज्यादा पॉजिटिव मामले मिले। बीमारी की चपेट में आने से इस दिन 66 लोगों की मौत भी हो गई। दिल्ली में कोरोना वायरस के कुल मामले 4.16 लाख से ज्यादा हो गए हैं।
रोहित ने अपने नाम किया यह शर्मनाक रिकॉर्ड, इस लिस्ट में हुए शामिल
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से गुरुवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटे में कोरोना के 6,715 नए मरीज मिले हैं, वहीं, 66 लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी है। स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि दिल्ली में संक्रमितों की कुल संख्या 4,16,653 हो गई है।
राजधानी में गुरुवार की शाम तक कोरोना वायरस संक्रमण के एक्टिव मामले बढ़कर 38,729 हो गए वहीं, अब तक कुल 3,71,155 मरीज इस महामारी को मात देकर पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। इसके साथ ही अब तक मरने वालों की संख्या 6,769 हो गई है।
राहुल ने ऐसे पकड़ा कैच कि बीच मैदान में बैठकर हंसने लगे रोहित- VIDEO
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, गुरुवार को दिल्ली में कुल 52,2294 टेस्ट किए गए हैं। इनमें से 15,704 आरटीपीआर/ सीबीएनएएटी / ट्रूनैट टेस्ट और 36,590 रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए। दिल्ली में अब तक कुल 49,32,727 जांचें हुई हैं और प्रति 10 लाख लोगों पर 2,59,617 टेस्ट किए गए हैं। वहीं, यहां कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 3684 पर पहुंच गई है।