फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटगारंटी है! इस तरह का डिसमिसल आपने क्रिकेट में नहीं देखा होगा, वीडियो देखकर आप ही करें फैसला

गारंटी है! इस तरह का डिसमिसल आपने क्रिकेट में नहीं देखा होगा, वीडियो देखकर आप ही करें फैसला

क्रिकेट के खेल में कई तरीके से बल्लेबाज आउट हो सकता है, लेकिन कई बार तरीका इतना हास्यास्पद होता है कि लोग हैरान हो जाते हैं और उसे बार-बार देखते हैं। ऐसा ही यूरोपियन लीग के दौरान हुआ।

गारंटी है! इस तरह का डिसमिसल आपने क्रिकेट में नहीं देखा होगा, वीडियो देखकर आप ही करें फैसला
Vikash Gaurलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीThu, 21 Sep 2023 08:40 PM
ऐप पर पढ़ें

क्रिकेट के खेल में बल्लेबाज को कई तरीके से आउट दिया जाता है और ऐसे तमाम तरीके हैं, जिनके बारे में लोग जानते नहीं हैं। यहां तक कि कई बार बल्लेबाज इस तरह से आउट होता है कि जो भी देखता है, देखता ही रह जाता है। ऐसा ही यूरोपियन लीग के दौरान हुआ, जब एक बल्लेबाज ने गेंद खेली और गेंद बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर के हेलमेट में फंस गई और बल्लेबाज को पवेलियन लौटना पड़ा। 

दरअसल, एक यूरोपीय क्रिकेट मैच के दौरान जब एक बल्लेबाज विचित्र तरीके से आउट हुआ, तो हर कोई हैरान रह गया। एक शॉट लगाने की कोशिश करते समय बल्लेबाज के बल्ले से गेंद महीन सा किनारा लेकर गई, जो विकेटकीपर के हेलमेट में फंस गई। बल्लेबाज को आउट घोषित कर दिया गया और क्षेत्ररक्षण टीम हंसते हुए इस उपहार स्वरूप मिले विकेट का आनंद लिया और बल्लेबाज मायूस लौटा।

नियम ये कहता है कि अगर गेंद बल्ले से लगने के बाद जमीन को न छूए तो बल्लेबाज कैच आउट हो सकता है। फिर चाहे गेंद खुद के हेलमेट में फंस जाए या फिर विकेटकीपर या फिर पास में खड़े फील्डर के हेलमेट में फंस जाए। कई बार ऐसा देखा गया है कि गेंद बल्ले से लगने के बाद बल्लेबाज या विकेटकीपर के हेलमेट से लगी हो और किसी फील्डर ने उसे कैच किया हो। 

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े