फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटIND vs AUS: बिशन सिंह बेदी ने दी टीम इंडिया को नसीहत, मेलबर्न की जीत को भुलाकर इस बात पर करें फोकस

IND vs AUS: बिशन सिंह बेदी ने दी टीम इंडिया को नसीहत, मेलबर्न की जीत को भुलाकर इस बात पर करें फोकस

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही चार मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में टीम इंडिया ने कंगारू टीम के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए 8 विकेट से जीत हासिल की। बॉक्सिंग-डे टेस्ट में मिली जीत के...

IND vs AUS: बिशन सिंह बेदी ने दी टीम इंडिया को नसीहत, मेलबर्न की जीत को भुलाकर इस बात पर करें फोकस
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीThu, 31 Dec 2020 09:38 AM
ऐप पर पढ़ें

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही चार मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में टीम इंडिया ने कंगारू टीम के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए 8 विकेट से जीत हासिल की। बॉक्सिंग-डे टेस्ट में मिली जीत के बाद भारतीय टीम ने सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया है। विराट कोहली और मोहम्मद शमी जैसे खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में मिली जीत के बाद टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में जश्न का मौहाल है और तमाम दिग्गज खिलाड़ी कप्तान अजिंक्य रहाणे की जमकर तारीफ कर रहे हैं। इसी बीच, पूर्व कप्तान बिशन सिंह बेदी ने भारतीय टीम को मेलबर्न में मिली जीत को भुलाकर बाकी बचे दो मैचों पर फोकस करने की सलाह दी है। 

 

पूर्व स्पिन गेंदबाज ने मेलबर्न में मिली जीत के बाद कप्तान रहाणे की तारीफ करते हुए ट्विटर पर लिखा, 'भारत ने सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया है और क्लीन स्वीप की उम्मीदों को खत्म कर दिया है। अजिंक्य रहाणे ने शांत रहते हुए बेहद शानदार प्रदर्शन किया। 8 विकेट से मिली जीत के दौरान कई हिचकियां रास्ते मे आईं। लेकिन, अंत भला तो सब भला। यह ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी काफी एवरेज और साधारण है, तो भारत इस टेस्ट सीरीज को जीत सकता है। इंसाअल्लाह।' गौरतलब है कि भारत को एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था और दूसरी पारी में टीम महज 36 रन ही बना सकी थी। 

 

बिशन सिंह बेदी ने रहाणे और उनकी टीम को आने वाले दो टेस्ट मैचों पर फोकस करने की सलाह देते हुए कहा, '36 पर ऑलआउट काफी विचित्र था, लेकिन 8 विकेट की जीत नहीं। मुझे उम्मीद है कि भारत दोनों को भूला देगा। एक को बुरे सपने की तरह और दूसरे को नौवें आसमान पर चढ़ने की जरूरत नहीं है। अभी भी दो टेस्ट मैच बाकी हैं और अभी काफी काम करना है। अपने कप्तान अजिंक्ंय रहाणे की तरह एकदम शांत रहिए टीम के खिलाड़ियों और सोचिए कि कैसे ओजी ( ऑस्ट्रेलिया) को मात दी जाए।'

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें