Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Binura Fernando has been hospitalized as the player is suffering from a chest infection Sri Lanka Announced Ramesh Mendis as a standby player

IND vs SL: अस्पताल में भर्ती हुआ श्रीलंकाई खिलाड़ी, भारत के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले टीम को तीसरा झटका

IND vs SL T20I Series: भारत के खिलाफ तीन मैच की टी20 सीरीज के शुरू होने से पहले श्रीलंकाई टीम को तीसरा झटका लगा है। तेज गेंदबाज बिनुरा फर्नांडो छाती के इंफेक्शन के चलते अस्पताल में भर्ती हो गए हैं।

IND vs SL: अस्पताल में भर्ती हुआ श्रीलंकाई खिलाड़ी, भारत के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले टीम को तीसरा झटका
Lokesh Khera लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीSat, 27 July 2024 12:36 AM
हमें फॉलो करें

IND vs SL T20I Series: भारत के खिलाफ तीन मैच की टी20 सीरीज का आगाज होने से पहले श्रीलंकाई टीम की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। एक के बाद एक उनका खिलाड़ी चोट या फिर इंफेक्शन के चेलते टीम से बाहर हो रहा है। पिछले 72 घंटों में टीम एक दो नहीं बल्कि स्क्वॉड में तीन-तीन बदलाव कर चुकी है। ताजा बदलाव तेज गेंदबाज बिनुरा फर्नांडो के रूप में हुआ है, जो छाती में हुए इंफेक्शन के चलते अस्पताल में भर्ती हो गए हैं। उनकी जगह श्रीलंका क्रिकेट ने रमेश मेंडिस को बतौर स्टेंडबाय खिलाड़ी स्क्वॉड में शामिल किया है। इससे पहले दुष्मंथा चमीरा इंफेक्शन और नुवान तुषारा चोटिल होने की वजह से टीम से बाहर हो चुके हैं। 

श्रीलंका क्रिकेट ने शुक्रवार 26 जुलाई की रात बिनुरा फर्नांडो के अस्पताल में भर्ती होने की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी। एसएलसी ने अपने अधिकारिक एक्स अकाउंट पर लिखा, 'बिनुरा फर्नांडो को छाती में इंफेक्शन के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है।रमेश मेंडिस को स्टैंडबाय खिलाड़ी के तौर पर टीम में शामिल किया गया है।'

 

पिछले 72 घंटों में श्रीलंकाई खेमे में हुआ ये तीसरा बदलाव है। इससे पहले ब्रोंकाइटिस और श्वसन संक्रमण के चलते दुष्मंथा चमीरा टी20 सीरीज से बहार हो गए हैं। उनके रिप्लेसमेंट के रूप में असिथा फर्नांडो को टीम में शामिल किया गया था।

वहीं नुवान तुषारा को प्रैक्टिस सेशन में फील्डिंग करते हुए अंगूठे में चोट लगी थी। मेडिकल रिपोर्ट में फ्रैक्चर पाए जाने के बाद उन्हें सीरीज से बाहर कर दिया गया है। उनकी जगह दिलशान मधुशंका को स्क्वॉड में शामिल किया गया है।

भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आज यानी 27 जुलाई को खेला जाना है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें