फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ क्रिकेटटीम इंडिया ने T20I क्रिकेट में बनाया रिकॉर्ड,  शुभमन गिल और हार्दिक पांड्या ने निकाला कीवियों का दिवाला

टीम इंडिया ने T20I क्रिकेट में बनाया रिकॉर्ड,  शुभमन गिल और हार्दिक पांड्या ने निकाला कीवियों का दिवाला

टीम इंडिया ने T20I क्रिकेट में एक नया रिकॉर्ड बना दिया है। भारतीय टीम ने टेस्ट प्लेइंग नेशन के तौर पर सबसे बड़ी जीत एक टेस्ट प्लेइंग नेशनल के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में दर्ज कर ली है। 

टीम इंडिया ने T20I क्रिकेट में बनाया रिकॉर्ड,  शुभमन गिल और हार्दिक पांड्या ने निकाला कीवियों का दिवाला
Vikash Gaurलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीWed, 01 Feb 2023 10:35 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

भारतीय क्रिकेट टीम ने दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में टी20 इंटरनेशन क्रिकेट के इतिहास की सबसे बड़ी जीत दर्ज की। भारत ने न्यूजीलैंड की टीम को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 168 रनों के विशाल अंतर से हराया। दो फुल मेंबर नेशन्स के इतिहास में ये पहली बार हुआ है, जब किसी टीम ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में इतनी बड़ी जीत दर्ज की है। कीवी टीम का दिवाला शुभमन गिल और हार्दिक पांड्या ने निकाल दिया। 

भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी। भारत ने शुभमन गिल के शतक, राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या की तूफानी पारियों के दम पर 334 रन का विशाल स्कोर बनाया था। इसके बाद जब न्यूजीलैंड की टीम बल्लेबाजी करने उतरी तो उनके लिए एक अलग पिच नजर आई, क्योंकि कीवी टीम महज 66 रन पर ढेर हो गई। गेंदबाजी में हार्दिक पांड्या ने कमाल किया। 

हार्दिक पांड्या ने बल्लेबाजी में 17 गेंदों में 30 रन बनाए थे, लेकिन गेंदबाजी में उन्होंने और भी ज्यादा कमाल दिखाया। पांड्या ने अपने कोटे के 4 ओवर फेंके, जिसमें उन्होंने कुल 16 रन दिए और 4 सफलताएं हासिल की। पहले ओवर में ही उन्होंने न्यूजीलैंड को पहला झटका दिया था। इसके बाद टीम संभल नहीं पाई थी और लगातार विकेट गिरते चले गए। कीवी टीम के दो ही बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार कर पाए। 

तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड

दो फुल मेंबर टीम के बीच टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट की रनों के लिहाज से ये सबसे बड़ी जीत है। इसमें भारत ने न्यूजीलैंड को 168 रन से हराया है। इससे पहले भी ये रिकॉर्ड भारत के ही नाम था, जब 2018 में भारत ने आयरलैंड को रौंदा था। वहीं, पाकिस्तान ने उसी साल कराची में वेस्टइंडीज को 143 रन से मात दी थी। वहीं, इंग्लैंड ने 2019 में वेस्टइंडीज को 137 रनों से हराया था। हालांकि, एक फुल मेंबर के रूप में ये रिकॉर्ड श्रीलंका के नाम है, जिन्होंने केन्या की टीम को 2007 में 172 रन से मात दी थी।

लेटेस्ट Cricket News, Cricket Live Score, Cricket Schedule और T20 World Cup की खबरों को पढ़ने के लिए Live Hindustan AppLive Hindustan App डाउनलोड करें।