फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटभारत के खिलाफ ODI सीरीज से पहले बांग्लादेश को तगड़ा झटका, कप्तान तमीम इकबाल हुए बाहर

भारत के खिलाफ ODI सीरीज से पहले बांग्लादेश को तगड़ा झटका, कप्तान तमीम इकबाल हुए बाहर

भारतीय क्रिकेट टीम को 4 दिसंबर से बांग्लादेश में तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज खेलनी है। सीरीज से पहले बांग्लादेश क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। कप्तान तमीम इकबाल वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं।

भारत के खिलाफ ODI सीरीज से पहले बांग्लादेश को तगड़ा झटका, कप्तान तमीम इकबाल हुए बाहर
Namita Shuklaलाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीThu, 01 Dec 2022 05:57 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

भारतीय क्रिकेट टीम तीन मैचों की वनडे और दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश दौरे पर जा रही है। 4 दिसंबर से 10 दिसंबर के बीच तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज खेलनी है। सीरीज से पहले मेजबान टीम को दो बड़े झटके लग गए हैं। कप्तान तमीम इकबाल ग्रोइन इंजरी के चलते वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं, इतना ही नहीं उनका पहले टेस्ट में खेलना भी मुश्किल नजर आ रहा है, वहीं तेज गेंदबाज तस्किन अहमद भी चोट के चलते पहला वनडे इंटरनेशनल मैच नहीं खेल पाएंगे। तस्किन की जगह शोरीफुल इस्लाम को बैकअप के तौर पर वनडे स्क्वॉड में शामिल किया गया है।

क्रिकबज की खबर के मुताबिक 30 नवंबर को वॉर्म-अप मैच में तमीम इकबाल को ग्रोइन इंजरी हुई थी। जिसके बाद उन्हें अब करीब दो सप्ताह का आराम करने की सलाह दी गई है। 14 दिसंबर से भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जाना है और अब ऐसा माना जा रहा है कि तमीम पहले टेस्ट से भी बाहर हो सकते हैं।

 

India tour of Bangladesh 2022
तारीख मैच डिटेल्स मैदान समय (भारतीय समयानुसार)
4 DEC 1st ODI शेर-ए-बांग्ला नैशनल स्टेडियम, ढाका 11:30 AM
7 DEC 2nd ODI शेर-ए-बांग्ला नैशनल स्टेडियम, ढाका 11:30 AM
10 DEC 3rd ODI जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम, चटगांव 11:30 AM
14-18 DEC 1st TEST जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम, चटगांव 09:00 AM
22-26 DEC 2nd TEST शेर-ए-बांग्ला नैशनल स्टेडियम, ढाका 09:00 AM

इंडिया ODI स्क्वॉडः रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पटिदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शाहबाज अहमद, केएल राहुल, ऋषभ पंत, ईशान किशन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, कुलदीप सेन।

विराट से छक्के खाकर भी खुश हैं हारिस राउफ, बोले- ये मारते तो दुख होता

इंडिया टेस्ट स्क्वॉडः रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, केएल राहुल, ऋषभ पंत, श्रीकर भरत, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें