फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटविराट & Co. को बड़ा झटका, WAGs को लेकर फिलहाल फैसला नहीं

विराट & Co. को बड़ा झटका, WAGs को लेकर फिलहाल फैसला नहीं

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से दर्ख्वास्त की थी कि क्रिकेटरों को विदेशी दौरों पर अपनी-अपनी पत्नी ले जाने की अनुमति मिलनी चाहिए। बुधवार शाम को ऐसी खबरें...

विराट & Co. को बड़ा झटका, WAGs को लेकर फिलहाल फैसला नहीं
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीThu, 18 Oct 2018 02:40 PM
ऐप पर पढ़ें

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से दर्ख्वास्त की थी कि क्रिकेटरों को विदेशी दौरों पर अपनी-अपनी पत्नी ले जाने की अनुमति मिलनी चाहिए। बुधवार शाम को ऐसी खबरें आई कि कुछ नियम और शर्तों के साथ बीसीसीआई ने इस अपील को हरी झंडी दे दी है, लेकिन गुरुवार सुबह बीसीसीआई की ओर क्रिकेटरों को बड़ा झटका मिला है।

पहले ऐसी खबरें आई थीं कि विदेशी दौरों पर भारतीय क्रिकेटर पहले 10 दिन के बाद पत्नियों को साथ ले जा सकेंगे। गुरुवार को कमिटी ऑफ एडमिनिस्ट्रेटर्स (सीओए) की सदस्य डायना एदुल्जी ने कहा, 'अभी तक इस पर कोई फैसला नहीं लिया गया है। अभी और लोगों की राय ली जाएगी। इसमें अभी और समय लग सकता है। जो भी खबरें आ रही हैं वो झूठ हैं।'

छह साल बाद पाकिस्तान के हिंदू क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने कबूले फिक्सिंग के आरोप

बुमराह ने की PAK गेंदबाज आकिब जावेद की बोलती बंद, दिया ये करारा जवाब

आपको बता दें कि विराट ने बीसीसीआई के सीनियर अधिकारियों के सामने ये बात रखी थी कि क्रिकेटरों को विदेशी दौरों पर पत्नी को साथ ले जाने की इजाजत मिलनी चाहिए। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें