फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटबांग्लादेश को बड़ा झटका, वर्ल्ड कप से पहले ही चोटिल हो गए कप्तान शाकिब अल हसन, जानें कब करेंगे वापसी?

बांग्लादेश को बड़ा झटका, वर्ल्ड कप से पहले ही चोटिल हो गए कप्तान शाकिब अल हसन, जानें कब करेंगे वापसी?

बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन वर्ल्ड कप 2023 से पहले दोनों वॉर्म-अप मैच नहीं खेल पाएंगे, इसके अलावा वह बांग्लादेश के लिए पहला वर्ल्ड कप मैच भी नहीं खेल पाएंगे, जो टीम के लिए बड़ा झटका है।

बांग्लादेश को बड़ा झटका, वर्ल्ड कप से पहले ही चोटिल हो गए कप्तान शाकिब अल हसन, जानें कब करेंगे वापसी?
Namita Shuklaलाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीFri, 29 Sep 2023 03:30 PM
ऐप पर पढ़ें

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के आगाज से पहले आज से वॉर्म-अप मैच शुरू हो गए हैं। बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच गुवाहाटी में वॉर्म-अप मैच खेला जा रहा है। इस मैच से पहले बांग्लादेश के लिए एक बुरी खबर आ रही है। कप्तान शाकिब अल हसन प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए हैं और बांग्लादेश के लिए दोनों वॉर्म-अप मैच नहीं खेल पाएंगे, इतना ही नहीं शाकिब का पहला वर्ल्ड कप मैच खेलना भी मुश्किल नजर आ रहा है। शाकिब की गैरमौजूदगी में मेंहदी हसन मिराज बांग्लादेश टीम की कमान संभाल रहे हैं। बांग्लादेश की वर्ल्ड कप स्क्वॉड को लेकर काफी कॉन्ट्रोवर्सी हुई है। पूर्व कप्तान तमीम इकबाल को स्क्वॉड में नहीं चुना गया, और इसको लेकर शाकिब ने काफी बेबाकी से अपनी बात रखी थी।

वॉर्म-अप मैच खेलने के बावजूद पहला वर्ल्ड कप मैच नहीं खेलेंगे विलियमसन

शाकिब ने भले ही कहा कि तमीम को स्क्वॉड में शामिल नहीं करना बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड का फैसला था, लेकिन उनकी बातों से साफ समझ आता है कि कप्तान शाकिब और पूर्व कप्तान तमीम के बीच मनमुटाव काफी बढ़ चुका था। शाकिब ने तमीम के बैटिंग ऑर्डर को बदलने की बात कही थी और तमीम इसको लेकर बिल्कुल खुश नहीं थे। इतना ही नहीं शाकिब ने खुलकर कहा कि अगर आप शतक बनाते हैं और टीम हारती है, तो आपके शतक की कोई वैल्यू नहीं रह जाती है।

वॉर्म-अप मैचों में देने होंगे तीन सवालों के जवाब, पठान ने गिनाई लिस्ट

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में बांग्लादेश को अपना पहला मैच 7 अक्टूबर को अफगानिस्तान के खिलाफ खेलना है। यह मैच धर्मशाला में खेला जाना है। शाकिब अगर खुद को बहुत पुश करते हैं, तो पहले मैच में वापसी कर सकते हैं, लेकिन टूर्नामेंट 1.5 महीने से ज्यादा समय तक चलेगा, ऐसे में बांग्लादेश टीम कोई रिस्क नहीं लेना चाहेगी। वर्ल्ड कप के दौरान हर टीम को नौ-नौ ग्रुप मैच खेलने हैं और प्वॉइंट्स टेबल की टॉप-4 टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें