एंड्रयू टाय ने तोड़ा राशिद खान का बड़ा रिकॉर्ड, सबसे तेज 300 टी20 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने
अनुभवी ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज एंड्रयू टाय 300 टी20 विकेट हासिल करने वाले सबसे तेज गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने यह उपलब्धि ब्रिसबेन हीट के खिलाफ बिग बैश लीग फाइनल में हासिल की।
इस खबर को सुनें
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज एंड्रयू टाय सबसे तेज 300 टी20 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने शनिवार को बिग बैश लीग 2022-23 फाइनल में ये उपलब्धि हासिल की। पर्थ स्कॉचर्स के लिए खेलते हुए टाई ने 4 ओवर के कोटे में 42 रन देकर एक विकेट झटका। ब्रिसबेन हीट के खिलाफ उन्होंने अपना टी20 करियर का 300वां विकेट लिया। सबसे तेज 300 टी20 विकेट हासिल करने के मामले में उन्होंने राशिक खान को पीछे छोड़ दिया है।
टाय ने राशिद का रिकॉर्ड तोड़ा
एंड्रयू टाय ने टी20 फॉर्मेट में 211 मैच खेले हैं और 300 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने 208वीं पारी में ये मुकाम हासिल किया। 2020 में अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान ने सबसे तेज 300 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया था। राशिद ने 213 मैचों में ये कारनामा करके दिखाया था, उन्होंने लसिथ मलिंगा का सबसे तेज 300 विकेट लेने का रिकॉर्ड तोड़ा था, जिन्होंने 222 मैचों में ये हासिल किया था।
Big Bash League 2022-23 : पर्थ स्कॉचर्स पांचवीं बार बना चैंपियन, ब्रिसबेन हीट को फाइनल में 5 विकेट से धोया
बिग बैश लीग में सर्वाधिक विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज
टी20 फॉर्मेट में टाय विकेट लेने के मामले में बेहतर हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 32 मैचों में 47 विकेट चटकाए हैं। बिग बैश लीग में वह सर्वाधिक विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज हैं। उन्होंने 144 विकेट लिए हैं। 30 आईपीएल मैचों में उनके नाम 42 विकेट हैं। बिग बैश लीग 2022-23 में उन्होंने 26 विकेट लिए।