फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेट'भारत को लगा फेंटा, पाकिस्तान को मिला सुकून', टीम इंडिया की हार पर शोएब अख्तर के बिगड़े बोल

'भारत को लगा फेंटा, पाकिस्तान को मिला सुकून', टीम इंडिया की हार पर शोएब अख्तर के बिगड़े बोल

बांग्लादेश के हाथों टीम इंडिया को मिली इस हार के बाद शोएब अख्तर काफी खुश नजर आए, उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि बांग्लादेश ने भारत को फेंटा लगा दिया और पाकिस्तान को इससे सुकून मिला होगा।

'भारत को लगा फेंटा, पाकिस्तान को मिला सुकून', टीम इंडिया की हार पर शोएब अख्तर के बिगड़े बोल
Lokesh Kheraलाइव हिंदुस्तान टीम,नई दिल्लीSat, 16 Sep 2023 09:54 AM
ऐप पर पढ़ें

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने एशिया कप 2023 में टीम इंडिया की हार के बाद बड़ा बयान दिया है। सुपर-4 के 6ठे और आखिरी मुकाबले में बांग्लादेश ने भारत को 6 रनों से धूल चटाई। इस सीजन बांग्लादेश भारत को हराने वाली पहली टीम बनी है। टीम इंडिया की इस हार के बाद शोएब अख्तर काफी खुश नजर आए, उन्होंने कहा कि बांग्लादेश ने भारत को फेंटा लगा दिया और पाकिस्तान को इससे सुकून मिला होगा। बता दें, पाकिस्तान की टीम एशिया कप 2023 से बाहर हो गई है, वहीं भारत और श्रीलंका ने फाइनल में जगह बनाई है। एशिया कप 2023 का खिताबी मुकाबला 17 सितंबर रविवार को खेला जाएगा।

रोहित शर्मा के एक्सपेरिमेंट से लेकर खिलाड़ियों की फॉर्म तक, जानें भारत की हार के 5 बड़े कारण

भारत की हार पर शोएब अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा 'भारत मैच हार गया है। आप ज्यादा आलोचना नहीं कर सकते क्योंकि बांग्लादेश भी यहां खेलने आई है। पाकिस्तान की लोग आलोचना कर रहे थे कि पाकिस्तान ने मार खा ली श्रीलंका से...यार श्रीलंका की अच्छी टीम है, बुरी टीम तो नहीं है। बांग्लादेश भी अच्छी टीम है, वो इंटरनेशनल क्रिकेट खेलती है। उन्होंने फेंटा लगाया है इंडिया को...ठीक ठाक फेंटा लगाया है इंडिया को...कुछ थोड़ा बहुत सुकून पाकिस्तान को आया होगा कि इंडिया यहां बांग्लादेश से मैच हारा। भारत के लिए यह वेकअप कॉल है और यह इसलिए है क्योंकि आप किसी भी टीम को हलके में नहीं ले सकते। आपने पाकिस्तान को हरा दिया, श्रीलंका को हराया दिया तो हम वर्ल्ड की बेस्ट टीम है। एशिया कप में छोटी टीमों ने दिखाया है कि वो आने वाले वर्ल्ड कप में ये आपको पेंचा डालेगी।'

Asia Cup 2023 Points Table: पाकिस्तान बनी सुपर-4 की सबसे फिसड्डी टीम, बांग्लादेश से हारने के बावजूद टॉप पर रहा भारत

उन्होंने आगे कहा 'जैसा हम कह रहे हैं इंडिया पाकिस्तान वर्ल्ड कप के लिए फेवरेट हैं और सेमीफाइनल में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया साथ होगा। मगर ऐसा कुछ नहीं है, ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। भविष्यवाणी अपनी अपने पास रखिए, इंडिया इतनी बड़ी टीम होकर इस टीम से हारा है, जाहिर सी बात है उन्होंने अच्छा खेला है। शुभमन गिल का शतक भी काम नहीं आया। तो वर्ल्ड कप में कुछ भी हो सकता है।'

रोहित शर्मा बांग्लादेश से मिली हार के बाद ये क्या बोले? 'हम जैसा खेलना चाहते थे, वैसा...'

बता दें, बांग्लदेश ने कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में 266 रन का लक्ष्य रखा और भारत को 49.5 ओवर में 259 पर समेट दिया। भारत के लिए ओपनर शुभमन गिल ने जुझारू शतकीय पारी खेली। उन्होंने 133 गेंदों में 8 चौकों और 5 छक्कों के दम पर 122 रन बनाए। बांग्लादेश के लिए मुस्तफिजुर रहमान ने तीन जबकि डेब्यूटेंट तंजीम हसन साकिब और महेदी हसन ने दो-दो विकेट हासिल किए। शाकिब अल हसन और मिराज ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े