BGT 2023 IND vs AUS: रमीज राजा ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को चेताया, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करना होगा यह काम
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 को लेकर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व चीफ रमीज राजा ने अपनी बातें रखी हैं। उन्होंने भारत और ऑस्ट्रेलिया को इस टेस्ट सीरीज को लेकर चेताया।

इस खबर को सुनें
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 साइकिल से कौन सी दो टीमें फाइनल में पहुंचेंगी, इसको लेकर काफी क्लैरिटी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 फरवरी से शुरू हो रही चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में मिल जाएगी। ऑस्ट्रेलिया का फाइनल में पहुंचना तय नजर आ रहा है, वहीं भारत के लिए फाइनल का रास्ता अभी थोड़ा मुश्किलों से भरा हुआ है। भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने के अलावा देखना होगा कि दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका का प्रदर्शन कैसा रहता है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का क्रेज सिर्फ भारत और ऑस्ट्रेलिया में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में होता है। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के पूर्व चीफ रमीज राजा ने भी इस सीरीज को लेकर दोनों टीमों को चेतावनी दी है। रमीज राजा का मानना है कि यह टेस्ट सीरीज टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की टेस्ट कप्तानी की सबसे बड़ी अग्नि-परीक्षा होगी।
BGT के आगाज से एक दिन पहले विराट कोहली का ट्वीट हुआ वायरल
रमीज राजा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'भारत को सूर्यकुमार यादव को प्लेइंग XI में रखना चाहिए। वह बैटिंग से तेजी लेकर आएगा। पहले दो टेस्ट मैचों में कई टी20 खिलाड़ियों को भारतीय स्क्वॉड में जगह मिली है। यह अच्छी बात है क्योंकि टेस्ट क्रिकेट में हर कोई अब एक्शन देखना चाहता है। हमने देखा था कि कैसे इंग्लैंड ने एक दिन में 350-400 रन बनाए थे पाकिस्तान में। आप जितना तेज खेलेंगे, विरोधी टीम पर उतना दबाव बनेगा। भारत के पास दबाव बनाने का बढ़िया मौका होगा।'
रमीज राजा ने आगे कहा, 'रोहित शर्मा की कप्तानी का बड़ा टेस्ट होगा, इसमें कोई दोराय नहीं है। पहले टेस्ट का कोई भी ऐसा सेशन नहीं होगा, जिसमें ऑस्ट्रेलिया कड़ी टक्कर नहीं देगा। इस टेस्ट में कोई भी फ्लैट सेशन नहीं होगा। भारत की स्ट्रैटजी और सिलेक्शन दोनों ही फुल-प्रूफ होने चाहिए। इस पर भी क्लैरिटी होनी चाहिए कि वह किन परिस्थितियों में ऑस्ट्रेलिया को खेलाना चाहते हैं।'
इसे भी पढ़ेंः गिल या सूर्यकुमार, या फिर केएल राहुल को बाहर कर दोनों खेलेंगे?
ऑस्ट्रेलिया 2017 के बाद पहली बार टेस्ट सीरीज के लिए भारत दौरे पर आई है। तब भारत ने टेस्ट सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी। इसके बाद भारत ने दो बार ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है। ऑस्ट्रेलिया 2004 के बाद से भारत में कभी कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाया है। रमीज राजा ने आगे कहा, 'ऑस्ट्रेलिया ने हाल में पाकिस्तान में टेस्ट सीरीज में दमदार प्रदर्शन किया था। यह काफी मुश्किल टेस्ट सीरीज थी, मैच पांचवें दिन तक खिंचे थे। दबाव में वह पाकिस्तान से बेहतर खेले थे, ऑस्ट्रेलिया दबाव बनाने में माहिर है, वह इस सीरीज में भी ऐसा ही करना चाहेंगे। उन्हें पता है कि यह सीरीज कितनी अहम है, क्योंकि भारत को घरेलू टेस्ट सीरीज में हराना एकदम नामुमकिन है।'