फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटबेन स्टोक्स ने बताया बेस्ट ODI खिलाड़ी का नाम, बोले- विरोधी टीम के लिए हैं बुरा सपना

बेन स्टोक्स ने बताया बेस्ट ODI खिलाड़ी का नाम, बोले- विरोधी टीम के लिए हैं बुरा सपना

इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने अपने टीममेट विकेटकीपर-बल्लेबाज जोस बटलर की यह कहकर तारीफ की कि वह दुनिया के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज हैं। उन्होंने कहा कि मेरे लिए बटलर सबसे ज्यादा विविधाताओं...

बेन स्टोक्स ने बताया बेस्ट ODI खिलाड़ी का नाम, बोले- विरोधी टीम के लिए हैं बुरा सपना
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीThu, 30 Apr 2020 12:59 PM
ऐप पर पढ़ें

इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने अपने टीममेट विकेटकीपर-बल्लेबाज जोस बटलर की यह कहकर तारीफ की कि वह दुनिया के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज हैं। उन्होंने कहा कि मेरे लिए बटलर सबसे ज्यादा विविधाताओं से भरे वनडे खिलाड़ी हैं। वह 360 डिग्री पर कहीं भी शॉट खेल सकते हैं। इससे पहले स्टोक्स ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्टीव स्मिथ की भी जमकर तारीफ की थी। स्टोक्स का कहना है कि जब बल्लेबाजी की बात आती है तो ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ एक अलग ही लेवल पर चले जाते हैं और उनकी बराबरी वह नहीं कर सकते हैं।

राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले न्यूजीलैंड के स्पिनर ईश सोढ़ी के साथ बेन स्टोक्स ने एक पॉडकास्ट में ये बातें कहीं। 2019 का आईसीसी विश्व कप इंग्लैंड ने  न्यूजीलैंड को हराकर शानदार अंदाज में जीता था। इस मैच में जोस बटलर ने अहम भूमिका निभाई थी।

नहीं रहे ऋषि कपूरः पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर वकार यूनिस बोले- एक युग का अंत हो गया

बेन स्टोक्स ने कहा, ''बटलर मेरे लिए इस वक्त दुनिया के बेस्ट वनडे खिलाड़ी हैं। आप जानते हैं कि वह आपको खत्म कर सकते हैं। वह हर तरफ शॉट्स खेल सकते हैं, लेकिन साथ ही वह वर्ल्ड कप फाइनल जैसी पारी भी खेल सकते हैं। उनके जैसा शानदार वनडे खिलाड़ी किसी भी विरोधी टीम के बॉलर के लिए एक बुरा सपना साबित हो सकता है। ''

बता दें कि वर्ल्ड कप फाइनल में 242 रनों का पीछा करते हुए स्टोक्स ने नाबाद 84 रनों की पारी थी, जिसके दम पर यह मैच सुपर ओवर के रोमांच तक पहुंचा था। इसके बाद सुपर ओवर में बिना विकेट गंवाए ट्रेंट बोल्ट के ओवर में बटलर और स्टोक्स ने 15 रन बनाए थे। 

स्टोक्स बटलर की फिटनेस के भी फैन हैं। उन्होंने कहा, ''जोस बटलर की फिटनेस कमाल की है। उनसे प्रेरणा लेते हुए ही मैंने भी अपनी फिटनेस पर दोबारा काम करना शुरू किया। टीम में आने वाले हर नए सदस्य ने यह सोचा कि वह कैसे बेहतर ऑपरेट कर सकता है। जोस जैसे व्यक्ति को देखकर आप अपनी फिटनेस पर अतिरिक्त 45 मिनट से एक घंटे तक दे सकते हैं। उन्हें देखकर ही मैंने महसूस किया कि मैं और कर सकता हूं।''

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने किया नए सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट का ऐलान, लाबुशेन IN ख्वाजा OUT, देखें पूरी लिस्ट

उन्होंने आगे कहा, ''मुझे याद है मोइन अली और आदिल राशिद जिम जाने से डरते थे, लेकिन इन्होंने भी जिम जाना शुरू किया। इन दोनों में से किसी एक ने कहा था कि हम नहीं चाहते कि टीम में फिटनेस के मामले में कोई कमजोर हो।''

बेन स्टोक्स इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हैं। उन्होंने कहा कि टी-20 क्रिकेट में आप कभी भी स्विच ऑफ नहीं कर सकते। टेस्ट क्रिकेट में आप कभी स्विच ऑफ या ऑन कर सकते हैं, लेकिन टी20 में आपको हर समय सतर्क रहना होता है, क्योंकि यदि आप 2-3 रन भी बचाते हैं तो यह आपकी मदद करते हैं। 

उन्होंने कहा, ''हमारे पास शानदार फील्डिंग कोच हैं, यागी (दिशांत याग्निक)। उन्हें क्रिकेट और फील्डिंग से प्यार है। मैं और यागी बस में या होटल में अक्सर फील्डिंग ड्रिल्स पर चर्चा करते हैं।''

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें