Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Ben Stokes might have difficulties in Chepauk conditions Aakash Chopra Prediction ahead of CSK vs LSG

धोनी को चेपॉक में निराश कर सकता है 16.25 करोड़ का ये खिलाड़ी, आकाश चोपड़ा ने की भविष्यवाणी

आकाश चोपड़ा ने कहा कि चेन्नई के मैदान को खास वहां की टर्निंग पिच बनाती है, धीमी पिच होने के कारण यहां स्पिनर्स का दबदबा रहता है। उनका कहना है कि यहां बेन स्टोक्स जूझते नजर आ सकते हैं।

Lokesh Khera लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 3 April 2023 01:19 PM
share Share
Follow Us on
धोनी को चेपॉक में निराश कर सकता है 16.25 करोड़ का ये खिलाड़ी, आकाश चोपड़ा ने की भविष्यवाणी

चेन्नई सुपर किंग्स आज आईपीएल 2023 का अपना दूसरा मैच लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेलेगी। सीएसके जहां अपना पहला मैच हारकर यहां पहुंची है, वहीं एलएसजी ने जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज करते हुए दिल्ली कैपिटल्स को धूल चटाई थी। महेंद्र सिंह धोनी एंड कंपनी की नजरे आज अपने होम ग्राउंड पर टूर्नामेंट की पहली जीत दर्ज करने पर होगी। बता दें, सीएसके चार साल के लंबे इंतजार के बाद चेपॉक के मैदान पर खेलने जा रही है ऐसे में वह अपने फैंस के लिए इसे यादगार क्षण जरूर बनाना चाहेंगे। चेन्नई सुपर किंग्स के इस मुकाबले के लिए आकाश चोपड़ा ने बड़ी भविष्यवाणी कर दी है। भारतीय पूर्व सलामी बल्लेबाज और मौजूदा एक्सपर्ट का कहना है कि चेपॉक के मैदान पर सीएसके के हरफनमौला बेन स्टोक्स जूझते हुए दिखाई दे सकते हैं। इंग्लैंड के इस हरफनमौला को धोनी ने आईपीएल 2023 की नीलामी में 16.25 करोड़ में खरीदा था।

एमएस धोनी की टीम के लिए पहली बार चेपॉक में नहीं खेलेगा ये खिलाड़ी, नया सितारा लगाएगा चार चांद

आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि चेन्नई के मैदान को खास वहां की टर्निंग पिच बनाती है, धीमी पिच होने के कारण यहां स्पिनर्स का दबदबा रहता है। 

उन्होंने कहा सीएसके की बल्लेबाजी को लेकर कहा 'स्पिन के दृष्टिकोण से ऋतुराज गायकवाड़ तो काम कर देंगे, जिस तरह की बैटिंग फॉर्म में आए हैं वह शानदार है। डेवोन कॉन्वे को स्पिन से फर्क नहीं पड़ता, मोइन अली को भी इतना फर्क नहीं पड़ेगा। बेन स्टोक्स पता नहीं किस नंबर पर बल्लेबाजी करने आएंगे, मगर उन्हें यहां दिक्कत होने वाली है। मुझे ऐसा लगता है कि शिवम दूबे से पहले जड्डू को भेजना चाहिए।'

इसके अलावा चेन्नई सुपर किंग्स की बॉलिंग और इंपैक्ट प्लेयर के बारे में उन्होंने कहा 'दीपक चाहर गेंदबाजी अच्छी कर रहे हैं। उनके साथ राजवर्धन हैंगरगेकर और तुषार देशपांडे....ये आइडियल फास्ट बॉलिंग नहीं है। इन तीन तेज गेंदबाजों के साथ आप हमेशा नहीं चल पाएंगे... लेकिन यहां शायद इससे काम बन जाए क्योंकि यहां 12 ओवर स्पिनर्स ही करेंगे। यहां प्रशांत सोलंकी इंपैक्ट प्लेयर के रूप में दिख सकते हैं... चेन्नई सुपर किंग्स की तेज गेंदबाजी में थोड़ी परेशानी है।'

अगला लेखऐप पर पढ़ें