Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Ben Stokes Jos Buttler help England post 291 6 against New Zealand in first match of ODI series

करीब 14 महीने बाद बेन स्टोक्स ने की धमाकेदार वापसी, न्यूजीलैंड के खिलाफ इंग्लैंड के चार बल्लेबाजों ने लगाई फिफ्टी

इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में बेन स्टोक्स सहित चार बल्लेबाजों के अर्धशतक की बदौलत पहली पारी में 6 विकेट खोकर 291 रन बनाए हैं। कप्तान जोस बटलर ने 72 रन की पारी खेली।

करीब 14 महीने बाद बेन स्टोक्स ने की धमाकेदार वापसी, न्यूजीलैंड के खिलाफ इंग्लैंड के चार बल्लेबाजों ने लगाई फिफ्टी
Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीFri, 8 Sep 2023 04:22 PM
हमें फॉलो करें

बेन स्टोक्स (52 रन) ने अर्धशतक जड़कर एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय में वापसी की, जिसके बाद कप्तान जोस बटलर (72 रन) और लियाम लिविंगस्टोन (52) के बीच पांचवें विकेट के लिए 77 रन की तेज साझेदारी से इंग्लैंड ने शुक्रवार को क्रिकेट विश्व कप की तैयारी के लिए आयोजित श्रृंखला के पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ छह विकेट पर 291 रन बनाए। स्टोक्स ने विश्व कप से पहले वनडे संन्यास से वापसी का फैसला किया है ताकि भारत में अगले महीने शुरु हो रहे महासमर में इंग्लैंड के खिताब की रक्षा में मदद कर सकें। सोफिया गार्डन्स की पेचीदा पिच पर चार बल्लेबाजों के अर्धशतक जड़े। उन्होंने इंग्लैंड के लिए अपना पिछला वनडे मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जुलाई 2022 में खेला था। 

डेविड मलान (54 रन) ने भी पचासा जड़ा जो जॉनी बेयरस्टो और जेसन रॉय के चोटिल होने के कारण हैरी ब्रुक (25 रन) के साथ पारी का आगाज करने उतरे। न्यूजीलैंड ने जो रूट को छह रन के निजी स्कोर पर आउट किया जिससे इंग्लैंड ने 21वें ओवर में 101 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे।

लेकिन स्टोक्स और बटलर ने 88 रन की भागीदारी से पारी आगे बढ़ाई। बटलर अपने 33वें जन्मदिन पर 68 गेंद में 72 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे। 'बिग हिटर' लिविंगस्टोन ने 40 गेंद में 52 रन की पारी खेली जिसमें तीन छक्के जड़े थे, वह बटलर का अच्छा साथ निभा रहे थे लेकिन दोनों एक ही ओवर में टिम साउदी का शिकार हो गये।

भारत और पाकिस्तान में किसका पेस अटैक सबसे बेहतर, भारत के पूर्व कोच संजय बांगर ने दिया परफेक्ट जवाब

डेविड विले ने नाबाद 21 रन की पारी खेली जिसमें एक छक्का जड़ा था। ऑल राउंडर रचिन रविंद्र ने 10 ओवरों में अपनी स्पिन से 48 रन देकर तीन विकेट झटके। वर्ष 2019 में लार्ड्स पर हुए क्रिकेट विश्व कप फाइनल के बाद दोनों देशों के बीच यह पहली भिड़ंत थी। इंग्लैंड की टीम विश्व कप के अपने पहले मैच में पांच अक्टूबर को अहमदाबाद में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी।  

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें