फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटकप्तान हो तो ऐसा! इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने दे डाली सबको खुली चेतावनी, ड्रॉ खेलने में मेरी कोई दिलचस्पी नहीं

कप्तान हो तो ऐसा! इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने दे डाली सबको खुली चेतावनी, ड्रॉ खेलने में मेरी कोई दिलचस्पी नहीं

इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने अपनी कप्तानी में जिस तरह से इंग्लैंड टीम को आगे बढ़ाया, हर कोई उनकी लीडरशिप की तारीफ कर रहा है। स्टोक्स ने रावलपिंडी टेस्ट में एक नया ट्रेंड सेट कर दिया।

कप्तान हो तो ऐसा! इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने दे डाली सबको खुली चेतावनी, ड्रॉ खेलने में मेरी कोई दिलचस्पी नहीं
Namita Shuklaलाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीMon, 05 Dec 2022 06:08 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

टेस्ट क्रिकेट कैसे खेला जाना चाहिए? इसको लेकर इंग्लैंड क्रिकेट टीम अब नया ट्रेंड सेट कर चुकी है। इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने पाकिस्तान के खिलाफ रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम पर मिली 74 रनों की जीत के बाद जो कुछ भी कहा, वह दुनिया की बाकी सभी टेस्ट टीमों के लिए किसी वॉर्निंग से कम नहीं है। रावलपिंडी की फ्लैट पिच पर किसी को शायद ही रिजल्ट की आस होगी, लेकिन मैच के आखिरी दो दिन में स्टोक्स ने जिस तरह से रिस्क लिया, उसने इस टेस्ट मैच को आखिरी दिन बहुत रोमांचक बना दिया था। स्टोक्स ने इस यादगार जीत के बाद साफ कहा कि उनको टेस्ट मैच ड्रॉ कराने में कोई दिलचस्पी नहीं है।

इसे भी पढ़ेंः फ्लैट पिच पर इंग्लैंड ने PAK को रौंदा, 74 रनों से जीता रावलपिंडी टेस्ट

मैच के बाद स्टोक्स ने कहा, 'कुछ चीजें हम प्लान नहीं कर सकते हैं, जैसा कि इस टेस्ट मैच से पहले हमारी स्क्वॉड के साथ हुआ। ब्रेंडन मैक्कलम और मेरे चार्ज में आने के बाद हम अभी तक 8-9 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। एक चीज जो हम करते हैं, वह यह है कि हम खुद पर ध्यान देते हैं ना कि सामने वाली टीम पर। हमें पता है कि हमारी टीम एक्साइटिंग है। यह बैटिंग के लिए बढ़िया विकेट था। तो हमारे बैटिंग ग्रुप के लिए यह बढ़िया मौका था।'

आगा सलमान के विवादित नॉटआउट पर मचा बवाल, OUT या NOT OUT? खुद देखें

स्टोक्स ने आगे कहा, 'ये सच में खास खिलाड़ी हैं। हम जब पाकिस्तान आए, तो हमने एक बात सोच रखी थी कि हम अपना एक्साइटिंग क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे। मुझे टेस्ट ड्रॉ कराने में कोई दिलचस्पी नहीं है, ड्रेसिंग रूम में किसी को ड्रॉ टेस्ट खेलने में कोई दिलचस्पी नहीं है। आज हम भाग्यशाली रहे क्योंकि बॉल रिवर्स स्विंग हो रही थी। जेम्स एंडरसन और ओली रॉबिन्सन ने शानदार काम किया। हम शायद आठ मिनट पहले टेस्ट मैच जीत गए, दिन का खेल खत्म होने से पहले। विदेशी धरती पर यह इंग्लैंड की अभी तक की सबसे यादगार जीत में से एक है।'

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें