फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेट'बीच में न्यूज आई थी कि मैं मर गया'; इस भारतीय ऑलराउंडर ने रिपोर्टर को दिया सटीक जवाब

'बीच में न्यूज आई थी कि मैं मर गया'; इस भारतीय ऑलराउंडर ने रिपोर्टर को दिया सटीक जवाब

जडेजा मंगलवार को प्रेस कान्फ्रेंस में आए और उन्होंने अपने बारे में एक विचित्र बात सुनी। जडेजा के बारे में ऐसा अफवाहें आई कि वह आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं। 

'बीच में न्यूज आई थी कि मैं मर गया'; इस भारतीय ऑलराउंडर ने रिपोर्टर को दिया सटीक जवाब
Ezaz Ahmadलाइव हिन्दुस्तान,दुबईTue, 30 Aug 2022 10:21 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

अफवाहें और अटकलें भारतीय क्रिकेटरों के जीवन का एक हिस्सा हैं। क्रिकेटर्स लगभग हर दिन, अपने बारे में कुछ ऐसी बातें सुनते हैं, जिनके बारे में वे खुद नहीं जानते हैं। चाहे रिकी पोंटिंग का अपने बल्ले में स्प्रिंग का इस्तेमाल करने की बात हो या फिर नवजोत सिद्धू द्वारा अंपायर को छुरा घोंपने की बात। या फिर शोएब अख्तर से लेकर एमएस धोनी के बारे में हर दिन पांच लीटर दूध पीने  की बात। करीब हर दिन क्रिकेटरों को कुछ मजेदार और विचित्र अफवाहों का शिकार होना पड़ता है। इस बीच, भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने भी एशिया कप 2022 में हांग कांग के खिलाफ बुधवार को होने वाले मुकाबले की पूर्वसंध्या पर एक ऐसा खुलासा किया, वह हैरान करने वाला है।

जडेजा मंगलवार को प्रेस कान्फ्रेंस में आए और उन्होंने अपने बारे में एक विचित्र बात सुनी। जडेजा के बारे में ऐसा अफवाहें आई कि वह आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं। 

'पाकिस्तान के खिलाफ रविंद्र जडेजा को नंबर 4 पर भेजना कोई जुआ नहीं था'

रिपोर्टर ने जडेजा से पूछा, "जड्डू भाई। सबसे पहले, हमें अपनी सफलता के पीछे का रहस्य बताएं। आईपीएल खत्म होने के बाद, हम अफवाहें सुनते हैं कि जडेजा विश्व कप नहीं खेलेंगे - वह एक साल से चोटिल हैं। उसके बाद, आप वापस लौटते हैं और न केवल भारत-पाकिस्तान मैच खेलें बल्कि भारत को जीत भी दिलाई। जब आपके बारे में इतनी सारी बातें हो रही हैं तो आप दबाव को कैसे संभालते हैं? क्या आप विचलित हो जाते हैं?" 

हांग कांग कैप्टन निजाकत ने कहा- इस भारतीय बल्लेबाज जैसा बनना चाहता हूं

रिपोर्टर के इस सवाल के जडेजा ने ऐसा जवाब दिया कि हर कोई हैरान रह गया। जडेजा ने रिपोर्टर से कहा, "आप ने तो बहुत छोटी बात कहीं कि मैं नहीं हूं वर्ल्ड कप में। बीच में तो खबर आई थी कि मैं मर गया हूं! इससे बड़ी खबर तो हो ही नहीं सकती। मैं इसके बारे में ज्यादा नहीं सोचता। जैसा कि मैंने कहा कि मैं ज्यादा नहीं सोचता। मुझे बस मैदान पर उतरकर प्रदर्शन करना है। मैं कड़ी मेहनत करता हूं और अपनी कमजोरियों में सुधार करता हूं, जो वास्तविक मैच स्थितियों में मदद करता है। मैं बस इतना ही करता हूं, प्रतिदिन गेंदबाजी, बल्लेबाजी और क्षेत्ररक्षण।''

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें