फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटAUSvIND: 32 सदस्यीय टीम इंडिया की होगी घोषणा, फैमिली नहीं ले जा सकेंगे क्रिकेटर्स!

AUSvIND: 32 सदस्यीय टीम इंडिया की होगी घोषणा, फैमिली नहीं ले जा सकेंगे क्रिकेटर्स!

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (The Board of Control for Cricket in India, BCCI) जल्द ही ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए 32 सदस्यीय टीम इंडिया की घोषणा कर सकता है। भारतीय टीम को इंडियन प्रीमियर लीग (Indian...

AUSvIND: 32 सदस्यीय टीम इंडिया की होगी घोषणा, फैमिली नहीं ले जा सकेंगे क्रिकेटर्स!
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीWed, 21 Oct 2020 02:38 PM
ऐप पर पढ़ें

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (The Board of Control for Cricket in India, BCCI) जल्द ही ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए 32 सदस्यीय टीम इंडिया की घोषणा कर सकता है। भारतीय टीम को इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League, IPL) के 13वें सीजन के बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रवाना होना है, जहां दोनों टीमों के बीच टेस्ट, टी20 इंटरनैशनल और वनडे इंटरनैशनल सीरीज खेली जानी है। तीनों फॉर्मैट मिलाकर 32 सदस्यीय टीम चुनी जानी है। कोविड-19 महामारी के दौर में टीम इंडिया के 32 क्रिकेटर्स एकसाथ इस दौरे के लिए रवाना होंगे।

पूरन की बल्लेबाजी के फैन हुए सचिन, कहा- इस बल्लेबाज की दिलाते हैं याद

भारत को ऑस्ट्रेलिया में तीन-तीन मैचों की टी20 इंटरनैशनल और वनडे इंटरनैशनल सीरीज खेलनी है, जबकि चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। कोविड-19 महामारी के चलते ही बीसीसीआई 32 सदस्यीय टीम की घोषणा करेगा। करीब 2 महीने के दौरे पर बीसीसीआई के लिए मुश्किल होगा कि कोई खिलाड़ी दौरे के बीच में बायो-बबल में शामिल हो। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा, 'सिलेक्शन कमिटी को कह दिया गया है कि वो जितनी बड़ी चाहें टीम का चयन कर सकते हैं। हम ऑस्ट्रेलिया में पूरे दौरे पर बैक-अप खिलाड़ी तैयार चाहते हैं। अगर कोई खिलाड़ी चोटिल होता है, तो ऐसी स्थिति नहीं आनी चाहिए कि हमें किसी खिलाड़ी को भारत से ऑस्ट्रेलिया बुलाना पड़ रहा हो।'

आईपीएल के शिखर पर पहुंचे धवन, जानें क्यों याद आया टेस्ट डेब्यू

सपोर्ट स्टाफ मिलाकर करीब 50 लोग ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रवाना होंगे। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इस सप्ताह की शुरुआत में कहा था, 'क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने हमें आइटनरी भेज दी है। हमें तीन टी20 इंटरनैशनल, तीन वनडे इंटरनैशनल और चार टेस्ट मैच खेलने हैं। पहला टेस्ट मैच डे-नाइट होगा, जो एडिलेड में खेला जाएगा। अभी तारीख पर फैसला नहीं लिया गया है।'

टेस्ट सीरीज से पहले लिमिटेड ओवर सीरीज खेली जानी है। ऐसे में जो खिलाड़ी टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे, उनको पहले घर वापस भेज दिया जाएगा। चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी आईपीएल के 13वें सीजन का हिस्सा नहीं हैं और इन दोनों के लिए बीसीसीआई यूएई में ही प्रैक्टिस मैच का इंतजाम कर सकता है।

परिवार नहीं जाएगा खिलाड़ियों के साथ

आईपीएल के 13वें सीजन में बीसीसीआई ने फ्रेंचाइजी टीमों पर यह फैसला छोड़ दिया था कि वह खिलाड़ियों को फैमिली साथ में लाने देंगे या नहीं, ऐसे में विराट कोहली के साथ अनुष्का शर्मा, रोहित शर्मा के साथ रितिका सजदेह युनाइटेड अरब अमीरात (यूएई) में ही हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे की बात करें तो भारतीय क्रिकेटरों को फैमिली साथ में ले जाने का ऑप्शन नहीं दिया जाएगा। ऐसे में यूएई से अनुष्का और रितिका समेत और क्रिकेटरों की फैमिली स्वदेश वापस लौट जाएगी।
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें