फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ क्रिकेटबीसीसीआई ने भारतीय खिलाड़ियों की फिटनेस को लेकर बरती सख्ती, IPL 2023 से पहले फ्रेंचाइजियों को दिए खास निर्देश

बीसीसीआई ने भारतीय खिलाड़ियों की फिटनेस को लेकर बरती सख्ती, IPL 2023 से पहले फ्रेंचाइजियों को दिए खास निर्देश

सभी टीमों से खिलाड़ियों पर ज्यादा बोझ ना डालने को कहा गया है ताकि आगामी WTC और WC 2023 के लिए खिलाड़ी तैयार रहें। पिछले कुछ समय में कई भारतीय खिलाड़ी चोटिल हुए हैं जिस वजह से बीसीसीआई सख्त हुआ है।

बीसीसीआई ने भारतीय खिलाड़ियों की फिटनेस को लेकर बरती सख्ती, IPL 2023 से पहले फ्रेंचाइजियों को दिए खास निर्देश
Lokesh Kheraलाइव हिंदुस्तान टीम,नई दिल्लीMon, 27 Mar 2023 08:25 AM
ऐप पर पढ़ें

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आईपीएल 2023 से पहले सभी फ्रेंचाइजियों को भारतीय कॉन्ट्रैक्टिड खिलाड़ियों की फिटनेस को लेकर खास निर्देश दिए हैं। सभी टीमों से खिलाड़ियों पर ज्यादा बोझ ना डालने को कहा गया है ताकि आगामी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और वर्ल्ड कप 2023 के लिए खिलाड़ी तैयार रहें। बता दें, पिछले कुछ समय में टीम इंडिया के कई खिलाड़ी चोटिल हुए हैं जिसके बाद आईपीएल में खिलाड़ियों के वर्कलोड मैनेजमेंट को लेकर बहस चल रही थी।

बीसीसीआई के नए सालाना कॉन्ट्रैक्ट में जानें किसकी हुई चांदी और किसका हुआ करोड़ों का नुकसान

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार सभी फ्रेंचाइजियों को यह निर्देश जूम कॉल मीटिंग पर दिए गए हैं। इस मीटिंग में बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में फिजियोथेरेपिस्ट नितिन पटेल और टीम इंडिया के स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच सोहम देसाई मौजूद थे।

पाकिस्तान की फिर हुई फजीहत, अफगानिस्तान ने सीरीज जीतकर रचा इतिहास

इसके अलावा बीसीसीआई ने आगामी वर्ल्ड कप 2023 के लिए चुने गए 20 खिलाड़ियों को लेकर भी चिंतित है, वह उम्मीद लगा रहे हैं कि आईपीएल के दौरान इनमें से किसी खिलाड़ी को चोट ना लगे।

आईपीएल के दौरान बोर्ड मोहम्मद सिराज (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर), मोहम्मद शमी (गुजरात टाइटन्स), शार्दुल ठाकुर और उमेश यादव (कोलकाता नाइट राइडर्स), दीपक चाहर (चेन्नई सुपर किंग्स), कुलदीप यादव और एक्सर पटेल (दिल्ली कैपिटल), रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल ( राजस्थान रॉयल्स), और भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक और वाशिंगटन सुंदर (सनराइजर्स हैदराबाद) जैसे गेंदबाजों पर पैनी नजर रखेगा।

मुंबई इंडियंस जीत के बाद हुई मालामाल, दिल्ली कैपिटल्स को भी मिला ये इनाम; यहां देखें पूरी अवॉर्ड लिस्ट

बीसीसीआई के अधिकारी ने इस मुद्द पर कहा,'फ्रेंचाइजियों को कहा गया है कि भारतीय टीम के गेंदबाजों को खासतौर पर सावधानी से इस्तेमाल करें। आईपीएल टीमों को उनसे नेट्स पर खूब मेहनत नहीं करानी है। वे स्ट्रेंथनिंग और ट्रेनिंग पर अधिक ध्यान केंद्रित करेंगे। खिलाड़ी फील्डिंग का अभ्यास कर सकते हैं लेकिन मई के पहले सप्ताह तक। फ्रेंचाइजी उन पर दबाव नहीं बनाएंगी। मई के पहले सप्ताह के बाद जो खिलाड़ी रेस में हैं वे धीरे-धीरे नेट्स में गेंदबाजी का समय बढ़ा सकते हैं। बीसीसीआई सभी फ्रेंचाइजियों के संपर्क में रहेगा।

लेटेस्ट Cricket News, Cricket Live Score, Cricket Schedule और T20 World Cup की खबरों को पढ़ने के लिए Live Hindustan AppLive Hindustan App डाउनलोड करें।