फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटसंकट में है ऋद्धिमान साहा का क्रिकेट करियर, टाइमलाइन शेयर कर कठघरे में बीसीसीआई

संकट में है ऋद्धिमान साहा का क्रिकेट करियर, टाइमलाइन शेयर कर कठघरे में बीसीसीआई

बीसीसीआई ने अपनी वेबसाइट पर टाइमलाइन पोस्ट करते हुए कहा कि रिद्धिमान साहा के कंधे की सर्जरी मैनचेस्टर में जुलाई के अंत या अगस्त के शुरू में होगी। हालांकि इस टाइमलाइन से और अधिक सवाल खड़े हो गए हैं कि...

संकट में है ऋद्धिमान साहा का क्रिकेट करियर, टाइमलाइन शेयर कर कठघरे में बीसीसीआई
लाइव हिन्दुस्तान टीम।,नई दिल्ली। Sat, 21 Jul 2018 06:37 PM
ऐप पर पढ़ें

बीसीसीआई ने अपनी वेबसाइट पर टाइमलाइन पोस्ट करते हुए कहा कि रिद्धिमान साहा के कंधे की सर्जरी मैनचेस्टर में जुलाई के अंत या अगस्त के शुरू में होगी। हालांकि इस टाइमलाइन से और अधिक सवाल खड़े हो गए हैं कि एनसीए ने कैसे उनके रिहैबिलिटेशन कार्यक्रम में कथित गड़बड़ी की। बीसीसीआई ने बयान में कहा, 'रिद्धिमान साहा के कंधे की सर्जरी मैनचेस्टर में जुलाई के अंत में या अगस्त के पहले हफ्ते में होगी। ब्रिटेन के मैनचेस्टर में डाक्टर लेनार्ड फंक यह सर्जरी करेंगे। भारतीय टीम प्रबंधन और परिचालन प्रबंध निदेशक की निगरानी में एनसीए में उनका उपचार किया गया था।'
    
ऋद्धिमान साहा की चोट गंभीर हो गई है, क्रिकेट करियर पर खतरा     
साहा को इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिए नहीं चुना गया, लेकिन बोर्ड ने उनकी फिटनेस समस्या के बारे में पूरी बात का खुलासा नहीं किया। बीसीसीआई ने अपने बचाव में कहा है कि एनसीए में उनका पूरा उपचार भारतीय टीम प्रबंधन और परिचालन प्रबंध निदेशक की देखरेख में किया गया था। बीसीसीआई की टाइमलाइन से कई सवाल खड़े होत हैं कि सबा करीम (महाप्रबंधक) की अगुवाई वाले क्रिकेट परिचालन समिति ने इस पूरे मुद्दे को कैसे निपटाया। 
टाइमलाइन के मुताबिक, 'साहा ऊपरी हैमस्ट्रिंग में दर्द के बाद 29 जनवरी को एनसीए में पहुंचे। उन्होंने साथ ही कंधे में दर्द की शिकायत भी की। फरवरी में उनका एमआरआई स्कैन किया गया जिसमें लैबरल टीयर का खुलासा हुआ।'

फिजियो ने कर दी बड़ी गलती, खत्म हो जाएगा साहा का करियर!
     
छह महीने की ट्रीटमेंट के बाद फिट घोषित कर दिए गए थे साहा
इसका मतलब है कि उन्हें पहली कंधे की चोट जनवरी में लगी थी जिसका बीसीसीआई ने अंत में जुलाई में खुलासा किया। एनसीए का कोई भी अधिकारी बयान नहीं देना चाहता। टाइमलाइन के अनुसार इंजेक्शन लेने और करीब छह महीने के रिहैब के बाद साहा को 19 मार्च को आईपीएल शुरू होने से महज ढाई हफ्ते पहले फिट करार कर दिया गया। साहा को फिर से सात मई को कंधे की चोट लग गयी और उन्हें दिल्ली में अल्ट्रासाउंड इंजेक्शन दिये गये। उन्हें पांच आईपीएल मैचों का आराम दिया गया। इस दौरान 15 मई को साहा ने एनसीए के मुख्य फिजियो आशीष कौशल को दिखाने का आग्रह किया ताकि वह उनके दायें कंधे की समीक्षा कर सकें। उन्होंने इसका आकलन किया और पाया कि यह जनवरी-फरवरी वाली ही स्थिति की तरह था।

जब टेस्ट क्रिकेट में एक ही गेंदबाज के सामने विपक्षी टीमों ने टेक दिए घुटने
    
बीसीसीआई की टाइमलाइन ही उठा रही सवाल, किसकी है लापरवाही    
आशीष ने सनराइजर्स के फिजियो को इसके बारे में बताया और उनका रिहैब का कोर्स जारी रखा। टीम इंडिया के फिजियो को इन सबके बारे में सूचित किया गया। अगला सवाल यह है कि अगर कौशिक ने साहा की स्थिति का आकलन किया था जो जनवरी-फरवरी की स्थिति जैसी थी तो सनराइजर्स हैदराबाद या बीसीसीआई ने उन्हें 25 मई को आईपीएल मैच में खेलने की अनुमति कैसे दे दी। अगर यह पहले जैसी स्थिति थी तो वह 10 दिन में इतनी जल्दी कैसे उबर सकते हैं? बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी से तब पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'आपका आकलन भी मेरी तरह ही है। तीन से 13 जुलाई के बीच साहा की कंधे की चोट की स्थिति खराब हो गयी और स्टेराइड के इंजेक्शन से भी कुछ असर नहीं हुआ।'

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें