Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़BCCI president sourav ganguly tests negative for covid19 after big brother snehasish ganguly test positive

बड़े भाई को कोरोना होने पर BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कराया कोविड-19 टेस्ट, जानें क्या रहा नतीजा

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली कोरोना वायरस जांच में नेगेटिव पाए गए हैं। उन्होंने एहतियात के तौर पर अपने नमूने दिए थे। भारत के पूर्व कप्तान गांगुली पिछले एक सप्ताह से अधिक समय से घर में पृथकवास में...

Mohan Kumar लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSat, 25 July 2020 02:10 PM
share Share

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली कोरोना वायरस जांच में नेगेटिव पाए गए हैं। उन्होंने एहतियात के तौर पर अपने नमूने दिए थे। भारत के पूर्व कप्तान गांगुली पिछले एक सप्ताह से अधिक समय से घर में पृथकवास में हैं। उनके बड़े भाई स्नेहाशीष गांगुली कोरोना जांच में पॉजिटिव पाए गए थे।

गांगुली के करीबी सूत्र ने बताया कि वह अपनी बीमार मां और परिवार के साथ रह रहे हैं तो एहतियात के तौर पर उन्हें खुद टेस्ट कराया था। उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। बंगाल क्रिकेट संघ के सचिव स्नेहाशीष ठीक हो रहे हैं और एक दो दिन में उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी। स्नेहाशीष की पत्नी, सास, ससुर और घरेलू सहायिका भी पॉजिटिव पाई गई थी। उसके बाद से वह बेहाला स्थित अपने पुश्तैनी घर में रह रहे थे।

कोविड-19 महामारी के चलते भारत में क्रिकेट इवेंट्स फिलहाल स्थगित हो रखे हैं। गांगुली ने कहा था कि अगस्त तक टीम इंडिया के क्रिकेटरों के लिए ट्रेनिंग कैंप शुरू किए जा सकते हैं। वैसे यह अभी कंफर्म नहीं है क्योंकि कोरोना वायरस के केस दिन-प्रतिदिन तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। अब रोज केस आने की संख्या ऐवरेज 40 हजार से ज्यादा है। हालांकि अब रोज टेस्ट करने की क्षमता भी बढ़ती जा रही है। शुक्रवार को रिकॉर्ड संख्या में लोगों की कोरोना जांच की गई। यह संख्या चार लाख के पार थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें