फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटशुभमन गिल के रिप्लेसमेंट को लेकर टीम मैनेजमेंट और सिलेक्टर्स के बीच चल रहे विवाद पर जानिए क्या बोले BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली

शुभमन गिल के रिप्लेसमेंट को लेकर टीम मैनेजमेंट और सिलेक्टर्स के बीच चल रहे विवाद पर जानिए क्या बोले BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली

शुभमन गिल के रिप्लेसमेंट को लेकर भारतीय क्रिकेट टीम के सिलेक्टर्स और टीम मैनेजमेंट के बीच में इन दिनों खींचातानी चल रही है। चोटिल होने के चलते शुभमन इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की पूरी...

शुभमन गिल के रिप्लेसमेंट को लेकर टीम मैनेजमेंट और सिलेक्टर्स के बीच चल रहे विवाद पर जानिए क्या बोले BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली
एजेंसी,नई दिल्लीFri, 09 Jul 2021 02:27 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

शुभमन गिल के रिप्लेसमेंट को लेकर भारतीय क्रिकेट टीम के सिलेक्टर्स और टीम मैनेजमेंट के बीच में इन दिनों खींचातानी चल रही है। चोटिल होने के चलते शुभमन इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर हो चुके हैं। गिल को रिप्लेस करने के लिए भारतीय टीम में मयंक अग्रवाल और केएल राहुल ओपनर के तौर पर मौजूद हैं, लेकिन टीम मैनेजमेंट पृथ्वी शॉ और देवदत्त पडिक्कल को इंग्लैंड बुलाना चाहती है। हालांकि, यह माना जा रहा है कि सिलेक्टर्स ने शॉ-पडिक्कल को इंग्लैंड भेजने से इनकार कर दिया है। इस विवाद पर बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। 

पहले वनडे में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 9 विकेट से रौंदा, माइकल वॉन ने कुछ ऐसे लिए बाबर आजम की टीम से मजे

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने चोटिल सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल की जगह किसी अन्य खिलाड़ी को इंग्लैंड नहीं भेजने के फैसले पर उठे विवाद पर गुरुवार को कहा कि यह सिलेक्शन कमिटी से जुड़ा मामला है। गांगुली ने अपने 49वें जन्मदिन पर बातचीत करते हुए कहा कि यह बात कही। भारतीय टीम मैनेजमेंट ने अपने प्रशासनिक मैनेजर गिरीश डोंग्रे के जरिए 28 जून को गिल की जगह दो सलामी बल्लेबाजों को भेजने के लिए कहा था। उन्होंने पृथ्वी शॉ और देवदत्त पडिक्कल के नाम भी सुझाए थे। लेकिन सिलेक्शन कमिटी के अध्यक्ष चेतन शर्मा ने दो दिन पहले तक कोई औपचारिक जवाब नहीं भेजा था क्योंकि चार सलामी बल्लेबाज पहले से ही टीम में हैं। 

भविष्य में कौन संभाल सकता है टीम इंडिया की कमान? युवराज सिंह ने सुझाया ऋषभ पंत का नाम

शॉ और पडिक्कल अभी लिमिटेड ओवरों की सीरीज के लिए श्रीलंका में हैं, जहां भारतीय टीम शिखर धवन की अगुवाई में तीन वनडे और इतने ही टी20 मैच खेलेगी। नियमित कप्तान विराट कोहली की अगुवाई में भारत 4 अगस्त से इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगा। गांगुली ने इसके साथ ही उम्मीद जताई की कि वे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के बाकी बचे मैचों को सितंबर में यूएई में आयोजित करने में सफल रहेंगे। उन्होंने कहा, 'कुछ नहीं होगा, हम सब कुछ संभाल लेंगे। यह सितंबर में शुरू होगा।' गांगुली ने फिर से दोहराया कि बीसीसीआई को सभी हितधारकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस साल के आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन यूएई में करना पड़ रहा है। पहले इसका आयोजन भारत में होना था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें