फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेट2 हफ्ते के क्वारंटाइन को लेकर BCCI और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया हो सकते हैं आमने-सामने

2 हफ्ते के क्वारंटाइन को लेकर BCCI और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया हो सकते हैं आमने-सामने

टीम इंडिया को इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर जाना है। ऑस्ट्रेलिया में इस साल होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के स्थगित होने के बाद इस दौरे के शेड्यूल में कुछ बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं।...

2 हफ्ते के क्वारंटाइन को लेकर BCCI और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया हो सकते हैं आमने-सामने
लाइव हिन्दुस्तान टीम,मेलबर्नTue, 21 Jul 2020 06:33 PM
ऐप पर पढ़ें

टीम इंडिया को इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर जाना है। ऑस्ट्रेलिया में इस साल होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के स्थगित होने के बाद इस दौरे के शेड्यूल में कुछ बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं। इस बीच क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) निक हॉकले ने साफ कर दिया है कि टीम इंडिया को एडिलेड पहुंचने के बाद दो हफ्ते के लिए आइसोलेशन में रहना होगा। वहीं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली कह चुके हैं कि वो ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए दो हफ्ते के आइसोलेशन के पक्ष में बिल्कुल नहीं हैं।

हॉकले ने कहा कि सभी खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ को आइसोलेशन नियमों के तहत प्रैक्टिस के लिए बेस्ट सुविधाएं दी जाएंगी। उन्होंने ईएसपीएनक्रिकइंफो से कहा, 'दो हफ्ते का आइसोलेशन अच्छी तरह से बताया गया है। हम ये सुनिश्चित करने पर काम कर रहे हैं कि आइसोलेशन के दौरान खिलाड़ियों को बेस्ट ट्रेनिंग सुविधाएं मिलें। जिससे मैच के लिए वे बेस्ट तरीके से तैयार हो सकें।' उन्होंने कहा, 'हम साफ तौर से स्वास्थ्य विशेषज्ञों और अधिकारियों का मार्गदर्शन लेंगे। खिलाड़ियों को होटल या मैदान की सुविधा या मैदान के करीब स्थित होटल में रुकने पर यह सुनिश्चित किया जाएगा कि इन्फेक्शन का खतरा कम से कम रहे। हमारी प्राथमिकता पूरी तरह से बायो सिक्योर एन्वॉयरमेंट बनाने की है।'

धोनी के 39वें बर्थडे की पहली फोटो पत्नी साक्षी ने की शेयर, पांड्या ब्रदर्स आए नजर

'...तो हमारी साख को पहुंचेगा नुकसान'

वेबसाइट के मुताबिक सिर्फ भारतीय टीम के खिलाड़ियों को ही नहीं बल्कि आईपीएल से लौटे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों को भी आइसोलेशन से गुजरना पड़ेगा। कोविड-19 महामारी के दौरान इंटरनैशनल क्रिकेट की वापसी करने वाले इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही मौजूदा सीरीज के लिए टीमों को बायो सिक्योर एन्वॉयरमेंट में रखा गया है। हॉकले ने कहा, 'अगर हम नहीं कर पाते हैं तो इससे हमारी साख को नुकसान होगा। एडिलेड ओवल में एक होटल है, यह ओल्ड ट्रैफर्ड या एजेस बाउल की तरह सुविधा देता है, होटल स्टेडियम से जुड़ा हुआ है।'

बेन स्टोक्स का धमाल, टेस्ट ऑलराउंडर और बैटिंग रैंकिंग में लगाई छलांग

'बीसीसीआई ने किसी से कुछ छुपाया नहीं'

एडिलेड ओवल के पूर्वी किनारे पर नए होटल बायो सिक्योर एन्वॉयरमेंट बनाने के लिए सबसे अच्छा ऑप्शन हैं। हॉकले ने कहा कि भारतीय उप महाद्वीप में कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, जिससे ट्रैवल बैन जारी है। ऐसे में यहां आने वाली टीमों को ऑस्ट्रेलियाई सरकार और आईसीसी द्वारा निर्धारित सभी नियमों का पालन करना होगा। आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड कप को स्थगित कर दिया है, ऐसे में बीसीसीआई सितंबर-नवंबर के बीच आईपीएल का आयोजन यूएई में कर सकता है। हॉकले ने कहा, 'मुझे लगता है कि बीसीसीआई ने किसी से कुछ छुपाया नहीं है कि उनके लिए आईपीएल के क्या मायने हैं।'

(एजेंसी इनपुट के साथ)
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें