फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटबीसीसीआई अधिकारियों ने सीईओ राहुल जौहरी पर फिर उठाई अंगुली

बीसीसीआई अधिकारियों ने सीईओ राहुल जौहरी पर फिर उठाई अंगुली

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) में शामिल होने पर बोर्ड के अधिकारी हैरान हैं। साथ ही अधिकारी इस बात पर भी हैरान हैं कि प्रशासकों की समिति (सीओए) ने सीईओ...

बीसीसीआई अधिकारियों ने सीईओ राहुल जौहरी पर फिर उठाई अंगुली
आईएएनएस। ,नई दिल्ली। Sun, 11 Aug 2019 12:03 AM
ऐप पर पढ़ें

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) में शामिल होने पर बोर्ड के अधिकारी हैरान हैं। साथ ही अधिकारी इस बात पर भी हैरान हैं कि प्रशासकों की समिति (सीओए) ने सीईओ राहुल जौहरी को खेल सचिव राधेश्याम झुलानिया और नाडा के निदेशक जनरल नवीन अग्रवाल के साथ बैठक में हिस्सा लेने कैसे भेज दिया। 

बोर्ड के एक सीनियर अधिकारी ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से कहा, 'सीओए का इस मुद्दे में सीईओ को शामिल करना सही नहीं है, क्योंकि जौहरी आईसीसी के उस ग्रुप का हिस्सा हैं जो क्रिकेट को ओलम्पिक में शामिल करने में लगा हुआ है। यह एक रुकावट थी जिसे अस्थाई तौर पर हटा दिया गया है। इस मामले में सीईओ के हितों के टकराव के मुद्दे में शामिल होने पर गंभीर सवाल उठते हैं। जाहिर सी बात है कि उनकी मंशा पर भी सवाल उठेंगे।'

Read Also: हितों का टकराव मामला: राहुल द्रविड़ के जवाब के बाद ही सुलझेगा यह मुद्दा

इससे पहले बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा था, 'आपको अपना होमवर्क करने की जरूरत है। उन्हें वाडा और नाडा के कोड के बारे में पता होना चाहिए था। साथ ही उन मुद्दों के बारे में भी पता होना चाहिए था जो बीते दिनों से भारतीय क्रिकेट में चल रहे हैं और क्यों बीसीसीआई इतने दिनों तक नाडा के अंतर्गत आने से बचती रही थी। लेकिन इन दोनों को किसी तरह की जानकारी नहीं है।'

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने अब सीईओ को उपयोग में लिए 'भारत के कानून' शब्द पर सवाल खड़े किए हैं। जौहरी ने खेल सचिव और नाडा निदेशक के साथ हुई बैठक के बाद यह बात कही थी। उन्होंने कहा, 'हमने उनके बयान पढ़े कि यह भारत के कानून के लिहाज से है, लेकिन उन्होंने उस कानून की बात नहीं की, जिसकी बात खेल सचिव और उन्होंने की।'

 

सभी खेलों से जुड़े समाचार पढ़ें सबसे पहले Live Hindustan पर। अपने मोबाइल पर Live Hindustan पढ़ने के लिए डाउनलोड करें हमारा न्यूज एप। और देश-दुनिया की हर खबर से रहें अपडेट।    

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें