फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ क्रिकेटऋषभ पंत को एक्सीडेंट में कहां-कहां लगी चोट, BCCI ने बयान जारी कर दी जानकारी

ऋषभ पंत को एक्सीडेंट में कहां-कहां लगी चोट, BCCI ने बयान जारी कर दी जानकारी

ऋषभ पंत को एक्सीडेंट के बाद सक्षम अस्पताल मल्टीस्पेशियलिटी और ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था, जहां उन्हें चोट लगने के बाद इलाज किया गया था। पंत को इस हादसे में काफी चोट आई है।

ऋषभ पंत को एक्सीडेंट में कहां-कहां लगी चोट, BCCI ने बयान जारी कर दी जानकारी
Lokesh Kheraलाइव हिंदुस्तान टीम,नई दिल्लीFri, 30 Dec 2022 01:36 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

ऋषभ पंत के एक्सीडेंट पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मीडिया स्टेटमेंट जारिए ऋषभ पंत की हेल्थ पर अपडेट दिया है। ऋषभ पंत को एक्सीडेंट के बाद सक्षम अस्पताल मल्टीस्पेशियलिटी और ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था, जहां उन्हें चोट लगने के कारण इलाज किया गया था। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने बताया कि ऋषभ के माथे पर दो कट लगे हैं, उनके दाहिने घुटने में लिगामेंट फट गया है। इसके अलावा भी उन्हें कई इंजरी हुई है। बता दें, पंत शुक्रवार तड़के दिल्ली से रुड़की घर वालों से मिलने जा रहे थे, वह अपनी मां को सरप्राइज देना चाहते थे। मगर घर पहुंचने से पहले उनकी कार का ये दुखद एक्सीडेंट हो गया।

बहुत जल्द स्वस्थ हो जाओ... अल्लाह सब ठीक करेगा... जानें ऋषभ पंत के एक्सिडेंट की खबर पर सहवाग से लेकर शमी तक ने क्या कहा

बीसीसीआई द्वारा जारी मीडिया स्टेटमेंट के अनुसार 'ऋषभ के माथे पर दो कट लगे हैं, उनके दाहिने घुटने में लिगामेंट फट गया है और उनकी दाहिनी कलाई, टखने, पैर के अंगूठे में भी चोट लगी है और उनकी पीठ पर खरोंच के निशन हैं। ऋषभ की हालत स्थिर बनी हुई है, और उन्हें अब मैक्स अस्पताल देहरादून में शिफ्ट कर दिया गया है, जहां उनकी चोटों की सीमा का पता लगाने और उनके आगे के उपचार के लिए एमआरआई स्कैन किया जाएगा।'

ऋषभ पंत के एक्सीडेंट के UNSEEN वीडियो आए सामने, देखें कैसे लोगों ने की मदद

स्टेटमेंट में आगे लिखा है 'बीसीसीआई ऋषभ के परिवार से लगातार संपर्क में है जबकि मेडिकल टीम ऋषभ का इलाज कर रहे डॉक्टरों से लगातार संपर्क में है। बोर्ड यह देखेगा कि ऋषभ को सर्वोत्तम संभव चिकित्सा देखभाल मिले और उसे इस दर्दनाक दौर से बाहर आने के लिए हर संभव सहायता मिले।'

Rishabh Pant Car Accident: मां को सरप्राइज देने घर जा रहे थे ऋषभ पंत, न्यू ईयर पर परिवार के साथ घूमने का प्लान

मीडियो रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्सीडेंट के दौरान पंत ने कार से निकलने की कोशिश की थी, मगर वह घायल होने की वजह से बाहर निकल नहीं पा रहे थे। लेकिन अंत में वह शीशा तोड़कर बाहर निकल पाए। रिपोर्ट्स के अनुसार एक्सीडेंट एरिया पर मौजूद कुछ युवकों ने पंत को बचाने की बजाय उनके बैग से पैसे चुराए। हालांकि उन्हीं युवकों ने पुलिस को एक्सीडेंट की जानकारी दी और एंबुलेंस समय पर दुर्घटना स्थल पर पहुंच सकी।
 

लेटेस्ट Cricket News, Cricket Live Score, Cricket Schedule और T20 World Cup की खबरों को पढ़ने के लिए Live Hindustan AppLive Hindustan App डाउनलोड करें।